WWE ने Clash at the Castle के लिए आई क्विट मैच का किया ऐलान, दो धुरंधर स्टार्स के बीच होगा अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए महामुकाबला

WWE Clash at the Castle में दो स्टार्स के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला
WWE Clash at the Castle में दो स्टार्स के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला

Undisputed WWE Championship Match Announced: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle होगा। 15 जून को इस शो का आयोजन स्कॉटलैंड में होगा। WWE ने इस इवेंट के लिए एक जबरदस्त मैच का ऐलान कर दिया है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। आपको बता दें दोनों के बीच आई क्विट मुकाबला होगा।

एजे स्टाइल्स लंबे समय से चैंपियनशिप मैच की मांग कर रहे थे। हालांकि, निक एल्डिस ने उनकी मांग को ठुकरा दिया था। SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में स्टाइल्स ने बवाल मचाया। उन्होंने मेन इवेंट में रिटायरमेंट का नाटक किया। फैंस को सच में लगा था कि वो रिटायर हो रहे हैं लेकिन अंत में उन्होंने सभी को चौंका दिया। एजे ने कोडी रोड्स के ऊपर खतरनाक हमला कर दिया था।

SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में कोडी रोड्स बहुत गुस्से में नज़र आए। उन्होंने स्टाइल्स को रिंग में बुलाया। एजे स्टाइल्स ने OC के साथ स्टेज एरिया से एंट्री की। स्टाइल्स ने कहा कि वो Clash at the Castle में रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच चाहते हैं। कोडी ने उनकी इस चुनौती को तुरंत स्वीकार कर लिया और कहा कि ये आई क्विट मैच होगा। निक एल्डिस ने भी इस मैच के लिए हां कर दी। हालांकि, इसके बाद कोडी और एजे ने मिलकर काफी बवाल मचाया और सिक्योरिटी गार्ड्स के ऊपर अटैक किया।

एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स के बीच अब Clash at the Castle में धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। आप सभी को पता है कि आई क्विट मैच में काफी बवाल मचता है। स्टाइल्स के पास लगातार दूसरी बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा।

WWE Backlash France में एजे स्टाइल्स की हुई थी करारी हार

पिछले महीने की शुरूआत में हुए Backlash France प्रीमियम लाइव इवेंट में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ। एजे और कोडी ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में कोडी ने अपने टाइटल को रिटेन किया था। अब देखना होगा कि Clash at the Castle में एजे चैंपियन बन पाएंगे या नहीं। एक बात तो तय है कि फैंस को बहुत तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now