4 मौजूदा WWE स्टार्स जो चार या उससे ज्यादा बार Elimination Chamber मैच में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन कभी जीत नहीं मिली

Ujjaval
Elimination Chamber कुछ मौजूदा स्टार्स नहीं जीत पाए (Photo: WWE.com)
Elimination Chamber कुछ मौजूदा स्टार्स नहीं जीत पाए (Photo: WWE.com)

Current Stars Bad Elimination Chamber Record: WWE में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इसी बीच कई सारे मौजूदा स्टार्स ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वो जीत दर्ज करने में सफल हुए हैं। कुछ की किस्मत इस मामले में खराब रही है। इसी बीच चुनिंदा ऐसे रेसलर्स हैं, जो बहुत बार Elimination Chamber का हिस्सा बने लेकिन एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो चार या उससे ज्यादा बार Elimination Chamber मैच में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन कभी जीत नहीं मिली।

Ad

4- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने कभी Elimination Chamber मैच नहीं जीता है

Ad

एजे स्टाइल्स ने 2016 में WWE में डेब्यू किया था और इसके बाद से वो कंपनी के साथ हैं। अपने 9 साल लंबे WWE करियर में स्टाइल्स ने 4 बार Elimination Chamber जैसे खतरनाक मैच में हिस्सा लिया है। इन सभी चीजों के बावजूद जीत के मामले में उनकी किस्मत बेहद खराब रही है। उन्होंने 4 मुकाबलों में जगह बनाकर सिर्फ दो ही एलिमिनेशन निकाले हैं। वो 2017, 2019, 2021 और 2022 के Elimination Chamber मैच में नज़र आए लेकिन जीत नहीं मिली। स्टाइल्स के आगे अभी कुछ सालों का और रेसलिंग करियर बचा हुआ है। ऐसे में वो अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को भविष्य में सुधार सकते हैं और चैंबर मुकाबले में जीतने का कारनामा कर सकते हैं।

3- आर-ट्रुथ ने कभी WWE का Elimination Chamber मैच नहीं जीता है

Ad

आर-ट्रुथ ने WWE में काफी सालों से काम कर रहे हैं और वो भी बहुत बार Elimination Chamber मैच में नज़र आ चुके हैं। ट्रुथ अब तक 4 बार चैंबर मुकाबले में जगह बना चुके हैं लेकिन एक में भी उनकी जीत देखने को नहीं मिली। इसी बीच पूर्व 24/7 चैंपियन ने सिर्फ एक ही एलिमिनेशन किया है, जो निराशाजनक बात है। ट्रुथ आखिरी बार Elimination Chamber मैच में 2015 में नज़र आए थे और वो यहां पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। देखा जाए तो लगभग एक दशक हो गया है लेकिन अब तक ट्रुथ को दोबारा चैंबर मुकाबले में जगह नहीं मिल पाई है।

2- WWE स्टार लिव मॉर्गन 5 बार Elimination Chamber का हिस्सा बन चुकी हैं

Ad

लिव मॉर्गन ने विमेंस Royal Rumble मैच में 5 बार हिस्सा लिया है और इस तरह का कारनामा अब तक किसी अन्य स्टार ने नहीं किया है। लिव मॉर्गन लगभग सभी विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा रहीं हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए विमेंस चैंबर मुकाबले में वो अंत तक गई थीं लेकिन फिर बैकी लिंच ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। इतनी अपीयरेंस देने के बावजूद अब तक उन्होंने सिर्फ तीन एलिमिनेशन निकाले हैं। लिव अब 2025 के विमेंस Elimination Chamber मैच का भी हिस्सा बनने वाली हैं। पिछले साल वो रनरअप रही थीं लेकिन इस साल उन्हें जीत के सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

1- WWE दिग्गज शेमस ने 5 बार Elimination Chamber मैच में जगह बनाई है

Ad

शेमस काफी सालों से WWE में काम कर रहे हैं और उन्होंने बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने 5 बार Elimination Chamber मैच में जगह बनाई है लेकिन अब तक एक में भी जीत नहीं मिली है। 2010 के चैंबर मुकाबले में शेमस ने बतौर WWE चैंपियन कदम रखा था लेकिन उनकी हार हुई थी। जॉन जीतकर चैंपियन बन गए थे। इसके अलावा वो 2011, 2014, 2015 और 2021 में Elimination Chamber मैच में नज़र आए लेकिन सभी में उनके हाथ निराशा लगी। इस साल वो चैंबर मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं और ना ही उन्हें क्वालीफाइंग मैच में जगह मिली थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications