''WWE में रोमन रेंस की वापसी सभी की तरह मेरे लिए भी काफी चौंकाने वाली थी''

Ankit
WWE
WWE

WWE में एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस की काफी बार लड़ाई हुआ और फैंस ने उसको पसंद भी किया है। WWE पेबैक 2016 में दोनों का मैच हुआ था जिसको आज भी याद किया जाता है। एजे स्टाइल्स ने रोमन रेंस को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और रेंस ने इस मैच को जीत लिया था हालांकि ये मैच दो बार रीस्टार्ट हुई था।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam में रोमन रेंस द्वारा अंतिम समय में वापसी करने की असली वजह सामने आई

जिसके बाद कुछ हफ्तों बाद WWE एक्सट्रीम रूल्स में दोनों का मैच हुआ था। दोनों का मैच काफी अच्छा चल रहा था लेकिन स्टाइल्स के दोस्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज उस मैच में उनकी मदद की।

WWE में रोमन रेंस की हुई वापसी

WWE समरस्लैम में रोमन रेंस ने चार महीनों के बाद वापसी की है। रोमन रेंस ने पीपीवी के मेन इवेंट में दस्तक दी। मेन इवेंट में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था जिसको फीन्ड ने जीत लिया था। जिसके बाद रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी की। रोमन रेंस ने आते ही फीन्ड और स्ट्रोमैन पर हल्ला बोल दिया। अब ब्रे वायट द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ पेबैक पीपीवी में डिफेंड करने वाले हैं। ये पीपीवी भारत में 31 अगस्त को आने वाली है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं और 3 जो नहीं आना चाहते

पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स ने ट्वीच पर बातें की। इस दौरान एजे स्टाइल्स ने काफी सारे मुद्दों और WWE को लेकर बात की। जिसके बाद उनसे पूछा गया कि WWE समरस्लैम में रोमन रेंस की वापसी पर वो क्या सोचते हैं और क्या वो हील बनेंगे या फिर फेस। इसपर एजे स्टाइल्स ने कहा कि-

मेरे लिए भी वो किसी सरप्राइज से कम नहीं था। मैं आप सभी की तरह के चौंक गया था। क्या रोमन रेंस अब हील कैरेक्टर में आएंगे? मुझे नहीं पता कि वो आगे क्या करने वाले हैं या फिर क्या उनके लिए प्लान किया है। हालांकि उन्होंने जिस हिसाब से वापसी की है उससे कुछ तो साफ हो रहा है। वो पूरी तरह से लड़ने के लिए तैयार है। वो हील नहीं बल्कि वो खतरनाक तरीके से आए हैं।

बता दें कि रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का सामन रोमन रेंस से होने वाला था लेकिन किसी कारण से रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया। अब रोमन रेंस पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं देखना होगा कि क्या वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications