ट्वीच पर हाल ही में WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कई सवालों के जवाब दिए। इस हालिया स्ट्रीम में एजे स्टाइल्स ने ये बताया कि WWE में उनके सबसे ज्यादा क्लोज कौन हैं। एजे स्टाइल्स ने WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स और समोआ जो का नाम बताया जो उनके काफी करीब है। WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कहा, सभी को देखकर बात की जाए तो ये सुपरस्टार इस समय इंजर्ड हैं। जेवियर वुड्स को काफी पहले से मैं जानता हूं। वो काफी करीब मेरे हैं। इसके अलावा और मेरे दिमाग में कोई नाम आता है तो वो समोआ जो हैं। रॉ के टाइम से वो मेरे काफी करीब आ गए है।एजे स्टाइल्स ने इसके अलावा जैफ हार्डी और डॉल्फ जिगलर को प्रो रेसलिंग का सबसे बड़ा रेसलर बताया। गैलोज और कार्ल एंडरसन भी काफी करीब एजे स्टाइल्स के रहे हैं। हालांकि अप्रैल में WWE ने इन्हें रिलीज कर दिया था। ये दोनों अब इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा है। ये भी पढ़ें:- 6 WWE स्टार्स जिनके पास अपनी स्टोरीलाइन्स बनाने की आजादी हैएजे स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। और वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी हैं। जैफ हार्डी के साथ उनका मुकाबला होने वाला है। पहले वो रॉ का हिस्सा थे लेकिन एक महीने पहले उन्हें स्मैकडाउन में डाल दिया गया। वैसे भी एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन में बहुत सफलता मिली है। एजे स्टाइल्स का समरस्लैम में भी बड़ा मैच होने की उम्मीद हैं। एजे स्टाइल्स ने लगातार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। अब वो इसे जैफ हार्डी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। 🚨 It's on! 🚨@JEFFHARDYBRAND challenges @AJStylesOrg for the #ICTitle NEXT WEEK on #SmackDown! pic.twitter.com/RmgAPYt4Ni— WWE (@WWE) August 15, 2020WWE समरस्लैम का आयोजन 23 अगस्त को होगा। इससे पहले एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। और शायद समरस्लैम में भी इनका बड़ा मैच होगा। अभी तक समरस्लैम के लिए एजे स्टाइल्स के मैच का ऐलान नहीं हुआ है। WWE SummerSlam का अबतक मैच कार्ड #) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियन)#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो किसी भी वैपन का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये स्ट्रीट फाइट मैच होगा।)#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (हेयर vs हेयर मैच)ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला किया