WWE द्वारा साफ कर दिया गया कि सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को स्मैकडाउन में भेज दिया गया है। लगभग 8 महीनों बाद स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड में कदम रखा है। इस हफ्ते WWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने दुश्मन शिंस्के नाकामुका के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के पहले राउंड में हिस्सा लिया। ये मैच काफी जबरदस्त था लेकिन जीत इसमें WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स की हुई। इस जीत के बाद एजे स्टाइल्स ने बैकस्टेज कायला ब्राक्सटॉन को इंटरव्यू दिया जिसमें एजे स्टाइल्स ने काफी बातें बोली।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में दिग्गज की वापसी और धमाकेदार जीत पर फैंस की तगड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आईWWE स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने की शानदार वापसीWWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने साफ कर दिया है कि वो यहां एक मिशन पर आए हैं। उनके सामने जो भी रिंग में आएगा उसको वो हरा देंगे। उन्होंने कहा कि वो दफन होकर वापस आए हैं, उम्मीद है कि अंडरटेकर ने उनकी सारी बातें सुन रहे होंगे।मैं फिर से अपने घर आ चुका हूं। मैं यहां एक मिशन के लिए आया हूं, मेरे सामने जो भी रिंग में आएगा उसको मैं ढेर कर दूंगा। जो भी ..मेरा मतलब है जो भी आएगा। मुझे फिर से कामयाबी हासिल करनी है। कोई भी दफन होने के बाद ऐसी वापसी नहीं करता है। मुझे लगता है कि अंडरटेकर ने मेरी सारे शब्द सुन लिए होंगे।EXCLUSIVE: @AJStylesOrg is back in the House he built, and hopes The @undertaker is watching. #SmackDown pic.twitter.com/PcPeyu0BVH— WWE (@WWE) May 23, 2020एजे स्टाइल्स ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के अगले राउंड में जगह बना ली है। अगले हफ्ते उनका सामना इलायस से होने वाला है। दूसरी ओर डेनियल ब्रायन बनाम जैफ हार्डी का मैच देखने को मिलेगा। कयास लगाया जा रहा है कंपनी एजे स्टाइल्स को बड़ा पुश देना का प्लान कर रहा है।NEXT WEEK on #SmackDown!#ICTitle @WWEDanielBryan @JEFFHARDYBRAND @IAmEliasWWE @AJStylesOrg pic.twitter.com/9BqsFbKhvA— WWE (@WWE) May 23, 2020ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 22 मई 2020एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर की दुश्मनी का अंत रेसलमेनिया 36 में हो गया था। जब अंडरटेकर ने बोनयार्ड मैच के में एजे स्टाइल्स को जिंदा दफन कर दिया था। दोनों की दुश्मनी काफी बढ़ गई थी लेकिन डैडमैन ने इसका अंत किया। अब एजे स्टाइल्स की धमकियों से लग रहा है कि वो अंडरटेकर से बदला लेना चाहते हैं। अब देखना होगा कि अंडरटेकर इसपर क्या जवाब देते हैं।ये भी पढ़ें-WWE Backlash में 2 सुपरस्टार्स के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन