डब्लू डब्लू ई(WWE).com और कई सोशल मीडिया साइट्स की मानें तो अगले हफ्ते मैडिसन स्क्वॉयर गॉर्डन में होने वाली रॉ में यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स का मुकाबला सेड्रिक एलेक्जेंडर से होगा।कुछ समय पहले एजे स्टाइल्स ने पूर्व बुलेट क्लब मेंबर कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज के साथ मिलकर एक बार फिर द क्लब को रीयूनाइट किया और उन्होंने इस टीम का नाम द ओसी रखा। रीयूनियन के बाद एजे स्टाइल्स ने हील टर्न ले लिया और रॉ के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने गैलोज और एंडरसन की मदद से रिकोशे पर हमला किया।इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स 2019 में रिकोशे को हराते हुए स्टाइल्स तीसरी बार यूएस चैंपियन बने। इसके अलावा थ्री वे मैच में द रिवाइवल और द उसोज को हराते हुए गैलोज और एंडरसन रॉ टैग टीम चैपियंस बने। हालांकि ये दोनों सुपरस्टार्स ज्यादा दिनों तक टाइटल अपने पास नहीं रख पाए और जल्द ही सैथ राॅलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टीम ने उन्हें हरा दिया और नए रॉ टैग टीम चैपियंस बने।यह भी पढ़े: पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने सैथ राॅलिंस और बैकी लिंच को लेकर बड़ी बात बोलीजैसा कि पिछले हफ्ते रॉ में हमने देखा कि कैसे द ओसी ने रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर की मदद से स्ट्रोमैन और राॅलिंस पर अटैक किया था। और कुछ देर बाद स्टाइल्स और उनके साथियों ने सेड्रिक एलेक्जेंडर की भी बुरी तरह पिटाई की, जिस कारण किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट मैच में बैरन काॅर्बिन को सेड्रिक को हराना आसान हो गया।इतने बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण सेड्रिक काफी गुस्सा होंगे और वह जरूर स्टाइल्स से इसका बदला लेना चाहेंगे। अब WWE ने भी कंफर्म किया है कि अगले हफ्ते राॅ में सेड्रिक नॉन-टाइटल मैच में एजे स्टाइल्स से भिड़ेंगे। BREAKING: @CedricAlexander is set to do battle with @AJStylesOrg THIS MONDAY on #RAW!https://t.co/aBK1k5e0Lj— WWE (@WWE) September 6, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं