WWE के साल के आखिरी पीपीवी TLC के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। साल के आखिरी पीपीवी के चलते कंपनी इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कंपनी ने TLC पीपीवी के लिए कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं।
इन मुकाबलों में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के लिए बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका और WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स सबसे प्रमुख है।
TLC पीपीवी में एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन के बीच एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने जा रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में काफी शानदार हैं, ऐसे में यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि इस मुकाबले में किसकी जीत होगी।
हाालांकि मुकाबला शुरू होने से पहले हम दोनों सुपरस्टार्स के बीच तुलना करने जा रहे हैं और आपको यह बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर इस मुकाबले में कौन सा सुपरस्टार किस पर भारी पड़ने वाला है।
#4 शारीरिक बनावट
दोनों सुपरस्टार्स की शारीरिक बनावट पर नज़र डालें, तो कद के मामले में दोनों सुपरस्टार्स में ज्यादा अंतर नहीं है। एजे स्टाइल्स का कद जहां 5 फुट 11 इंच है तो वहीं डेनियल ब्रायन 5 फुट 8 इंच हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रिंग एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार के मुकाबले में कद में लंबा है तो वह कद में छोटे सुपरस्टार पर आसानी से हावी हो जाता है।
हालांकि यहां पर दोनों सुपरस्टार्स के कद को लेकर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इसके अलावा दोनों सुपरस्टार्स का वजन भी लगभग मिलता-जुलता है। एजे स्टाइल्स का वजन जहां 99 किलो के लगभग है तो वहीं डेनियल ब्रायन का वजन 95 किलो है। हमारे ख्याल से इस मुकाबले में इस मुकाबले में किसी भी सुपरस्टार को एक दूसरे के खिलाफ कद और वजन का ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला है।
Get WWE News in Hindi Here
रिकॉर्ड
डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स का TLC में रिकॉर्ड काफी हद तक अच्छा है। डेनियल ब्रायन WWE में अपने करियर के दौरान अभी तक 4 बार TLC पीपीवी का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें उन्हें दो बार जीत और दो बार का सामना करना पड़ा है।
वहीं एजे स्टाइल्स अभी तक दो बार ही TLC पीपीवी का हिस्सा बने हैं। साल 2016 में WWE में डेब्यू करने वाले एजे स्टाइल्स ने TLC 2016 में डीन एम्ब्रोज़ को हराया था। इसके बाद वह साल 2017 में फिन बैलर के खिलाफ TLC पीपीवी में शामिल हुए लेकिन इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स की हार हुई।
देखा जाए तो डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स का TLC पीपीवी में हार जीत का अनुपात 50:50 रहा है। ऐसे में इस TLC 2018 में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सा सुपरस्टार जीत हासिल कर अपने जीत के रिकॉर्ड को बेहतर करता है।
चैंपियनशिप्स
WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बारे में अगर बात हो रही हो और उनके टाइटल का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता। WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के पास 5 चैंपियनशिप्स जिसमें उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन (1 बार), WWE चैंपियनशिप (4 बार), टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार), इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप (1 बार) और यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप (1 बार) अपने नाम की है।
वहीं बात करें अगर WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर एजे स्टाइल्स के बारे में तो वह दो बार WWE चैंपियन और दो बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रह चुके हैं।
अभी हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था जिसमें डेनियल ब्रायन ने सभी को चौंकाते हुए एजे स्टाइल्स को हरा दिया था और WWE चैंपियन अपने नाम कर ली थी। फिलहाल एजे स्टाइल्स के पास वर्तमान में कोई टाइटल नहीं है।
लोकप्रियता
इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। डेनियल ब्रायन जहां WWE का पिछले काफी समय से अहम हिस्सा रहे हैं वहीं एजे स्टाइल्स ने 2016 में कंपनी में एंट्री की।
बात करेंगे अगर लोकप्रियता की दोनों ही सुपरस्टार्स लोकप्रियता के मामले में एक-दूसरे के लगभग बराबर ही हैं। WWE में आने से पहले एजे स्टाइल्स अन्य रैसलिंग कंपनियों का हिस्सा रह चुके हैं जहां उन्होंने अपना नाम काफी बनाया है। इसी का नतीजा है कि WWE ने उन्हें अपने यहां शामिल कर लिया।
वहीं डेनियल ब्रायन भी लोकप्रियता के मामले में एजे स्टाइल्स से पीछे नहीं हैं। WWE में कई यादगार मुकाबले देने के साथ उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। ऐसे में यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल हैं कि दोनों सुपरस्टार्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर कौन हैं।
फिलहाल फैंस के साथ हम भी अब TLC पीपीवी में होने वाले दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक धमाकेदार मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।