WWE का अगला पीपीवी टीएलसी होगा। इसके लिए इस हफ्ते रॉ में शानदार बिल्डअप हुआ। WWE चैंपियनशिप के लिए भी मैच इस पीपीवी में तय हो गया है। ड्रू मैकइंटायर इस पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE टीएलसी में ये मुकाबला धमाकेदार होने वाला है।It's #SuddenDeath #TripleThreat Match time!Winner earns a #WWETitle opportunity, and it STARTS NOW! #WWERaw @RealKeithLee @SuperKingofBros @AJStylesOrg pic.twitter.com/CgVrXc3BPk— WWE Universe (@WWEUniverse) December 1, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़WWE चैंपियन को मिला नया प्रतिद्वंदीदरअसल इस हफ्ते WWE रॉ में ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। कीथ ली, रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपिनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ। WWE ने इसमें सडन डैथ की शर्त जोड़ी हुई थी। इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ। कीथ ली ने इस मैच में एक बार फिर दिखा दिया कि वो रिंग में क्यों खास है। पूरे मैच में कीथ ली हावी रहे।खैरे ये मैच पूरे शो का जबरदस्त मैच रहा। काफी लंबा भी ये मैच इन तीनों के बीच रहा। शानदार एक्शन में के बाद कीथ ली और रिडल ने जरूर प्रभावित किया लेकिन एजे स्टाइल्स ने अपने अनुभव का उपयोग किया। उन्होंने फिनॉमिनल फोरआर्म की मदद से जीत दर्ज की।A 𝑷𝒉𝒆𝒏𝒐𝒎𝒆𝒏𝒂𝒍 outcome!@AJStylesOrg is going to face @DMcIntyreWWE for the #WWETitle at #WWETLC! #WWERaw pic.twitter.com/dIIgtOhOIR— WWE (@WWE) December 1, 2020अब एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच टीएलसी पीपीवी में मैच सैट हो गया है। फैंस इसके लिए पूरी तरह तैयार है। रॉ के मेन इवेंट में टैग टीम मैच भी हुआ। यहां एजे स्टाइल्स कमेंट्री बॉक्स में बैठे थे। ये मैच मैकइंटायर, शेमस VS मिज, मॉरिसन का हुआ। मैच में एक मौका आया जब एजे स्टाइल्स ने मैकइंटायर पर हमला कर दिया। इस दौरान एजे स्टाइल्स ने मिज को ब्रीफकेस कैश इन के लिए कहा। कैश इन के लिए मिज तैयार भी हो गए लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें क्लेमोर किक मार दी। इसके बाद एजे स्टाइल्स भी डर कर रिंग से बाहर चले गए।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा कियावैसे अब ये लड़ाई काफी खास होने वाली है। एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते हमला कर दिया है। और अब अगले हफ्ते मैकइंटायर जरूर कुछ ना कुछ करेंगे। वैसे मिज भी ब्रीफकेस कैश इन करने की जरूर सोचेंगे। शायद ये टीएलसी में होगा। और अब अगले हफ्ते से लगातार रॉ के एपिसोड में मजा आने वाला है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ