इस हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। WWE सर्वाइवर सीरीज के बाद ये पहली रॉ थी। WWE टीएलसी को लेकर इस एपिसोड में काफी चहल पहल देखने को मिली। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का सामना टीएलसी में कौन करेगा ये बड़ी बात है और पूरा एपिसोड इसमें ही रहा था।
ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कही बड़ी बात
इस हफ्ते WWE Raw की शुरुआत एडम पियर्स और Raw की मेंस टीम के साथ हुई थी। एडम पियर्स ने बताया कि टीम Raw ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसके चलते किसी एक सुपरस्टार को WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। एजे स्टाइल्स ने खुद को कप्तान बताया और टाइटल मैच की मांग कर दी। शेमस ने भी मैच के लिए कह दिया। कीथ ली और रिडल ने भी अपनी बात रखी। एडम ने इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन से कारण पूछा। ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नहीं थे और उन्होंने एडम पियर्स पर इसके बाद हमला कर दिया।
एडम पियर्स ने रॉ में फिर तीन सिंगल मैचों का ऐलान किया। इन तीन मैचों में जो भी विजेता होगा उनके बीच अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। ट्रिपल थ्रैट मैच का जो भी विजेता होगा वो टीएलसी में ड्रू मैकइंटायर का का सामना करेगा। मैट रिडल, कीथ ली और एजे स्टाइल्स ने अगले हफ्ते होने वाले मैच के लिए स्पॉट बुक कर लिया। अब इन तीनों में जो भी जीतेगा उसे टाइटल शॉट मिल जाएगा।
एजे स्टाइल्स अगले हफ्ते रॉ में ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होंगे। बैकस्टेज इंटरव्यू में उन्होंने आने वाले मैच के बारे में बात की। एजे स्टाइल्स ने कहा,
मैंने पहले कभी कीथ ली का सामना नहीं किया है लेकिन रिडल को हराया है। मैं कप्तान हूं और आप मुझे स्कीपर कह सकते हैं।मैं लीड करता हूं और सभी फॉलो करते हैं। यहां ऐसे ही काम होता है। कीथ ली अभी सीख रहे हैं। मैं दो बार WWE चैंपियन रह चुका हूं। मुझे पता है कि WWE चैंपियनशिप के लिए क्या करना पड़ता है। जितनी जल्दी ये काम मैंने किया उतना किसी और ने नहीं किया है।कीथ ली अभी एजे स्टाइल्स के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
अगले हफ्ते रॉ में अब धमाकेदार मैच होने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इस मैच में एंट्री कर सकते हैं। फैंंस इस शो का इंतजार कर रहे हैं।