WrestleMania में मैच से पहले दिग्गज के कंपनी में भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा, WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट कब होगा खत्म?

WWE, WrestlerMania 41, Aj Styles  WWE contract,
खाली एरीना में बैठे एजे स्टाइल्स (Photo: WWE.com)

Aj Styles WWE Contract Status: एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने 2025 Royal Rumble मैच के जरिए WWE रिंग में वापसी की थी। एजे को इस मुकाबले से लोगन पॉल (Logan Paul) द्वारा एलिमिनेट किया गया था। स्टाइल्स-लोगन मौजूदा समय में एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE WrestleMania 41 में मैच भी बुक कर दिया गया है। WrestleMania में मैच से पहले दिग्गज के कंपनी में भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में लगभग कितना समय बचा है।

Ad

बता दें, एजे को इतिहास के महानतम रेसलर्स में से एक माना जाता है। स्टाइल्स WWE के अलावा TNA, NJPW जैसे दूसरे प्रमोशंस में भी कई मौकों पर वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। एजे स्टाइल्स इस साल अपने WWE करियर का 9वां WrestleMania मैच भी लड़ने वाले हैं। PW Nexus ने अपनी रिपोर्ट में एजे के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा बड़ा खुलासा करके फैंस को खुशखबरी दी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि स्टाइल्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में अभी भी कुछ साल बचे हैं। PW Nexus ने अपनी रिपोर्ट में बताया,

"मुझे विश्वास है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी कुछ साल बचे हैं।"
Ad

फेमस कॉमेडियन ने WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स को लेकर किया बड़ा दावा

फेमस अमेरिकन कॉमेडियन और एक्टर एंड्रयू शल्ट्ज ने कई हफ्ते पहले WWE Raw के एक एपिसोड में गेस्ट अपीयरेंस दी थी। इस दौरान एंड्रयू की लोगन पॉल के साथ नोंक-झोंक हुई थी और लोगन ने उनपर अटैक करने की कोशिश की थी। हालांकि, एजे स्टाइल्स ने आकर शल्ट्ज को बचा लिया था। इसके बाद एजे ने पॉल की हालत खराब करनी चाही थी लेकिन वो बचकर भाग निकले थे। एंड्रयू शल्ट्ज ने हाल ही में The Ariel Helwani Show पर इस सैगमेंट की चर्चा की और दावा किया कि एजे स्टाइल्स ने लोगन पॉल को उनसे बचा लिया। एंड्रयू ने कहा,

"मैंने मेरी मदद करने आने के लिए एजे स्टाइल्स की सराहना की। इसके साथ ही मैंने एजे से कहा कि उन्होंने लोगन को बचा लिया, उनकी जिंदगी को बचा लिया। मैं जानता हूं कि मुझे सुपलेक्स लगने वाला था लेकिन मैं शायद इसे रिवर्स कर सकता था।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications