WrestleMania 41 Big Match Announced: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में WrestleMania 41 के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया। बता दें, WWE Raw में टॉप हील की वापसी के बाद बवाल मच गया और इस दौरान दिग्गज की हालत खराब हो गई। इसके बाद ही ग्रैंडेस्ट शो के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच ऑफिशियल किया गया। देखा जाए तो WWE Raw में काफी समय से एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। लोगन इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करके एजे को ललकारने वाले थे।
हालांकि, स्टाइल्स Raw में पहले रिंग में आ गए और उन्होंने पॉल को बुलाया। लोगन पॉल ने एरीना में एंट्री के बाद खुद को एजे स्टाइल्स से बेहतर बताते हुए उनपर तंज कसा। लोगन ने कहा कि बेटी की वजह से उनका हृदय-परिवर्तन हो चुका है इसलिए उन्होंने MSG में उनपर हुए अटैक के लिए एजे को माफ करने का फैसला किया। पॉल ने यह भी कहा कि वो इस बारे में भूले नहीं हैं और दिग्गज को ऐसा दोबारा नहीं करने को कहा। वहीं, स्टाइल्स ने उन्हें भी बेटी होने का जिक्र करते हुए लोगन पॉल को क्षमा कर दिया।
इसके बाद एजे स्टाइल्स ने लोगन पॉल को फाइट के लिए ललकारा। हालांकि, लोगन ने कहा कि वो फ्री में फाइट नहीं करते हैं और स्टाइल्स को उनके खिलाफ WrestleMania 41 में लड़ने का सुझाव दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। एजे जरूर शुरूआत में पॉल पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए लेकिन अंत में टॉप हील ने दिग्गज को पॉल्वराइजर देते हुए धराशाई कर दिया। अब इस साल WrestleMania के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच का ऐलान कर दिया गया है।
WWE WrestleMania में पिछले साल एजे स्टाइल्स की बड़ी हार हुई थी
एजे स्टाइल्स ने WrestleMania XL में एलए नाइट का सामना किया था। एजे ने मुकाबले में एलए के लिए कड़ी चुनौती पेश की थी लेकिन अंत में नाइट मैच जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं, लोगन पॉल पिछले साल WrestleMania में बड़े मैच का हिस्सा थे। बता दें, लोगन ने इस बड़े इवेंट में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। लोगन चीटिंग के जरिए यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।