WWE में टॉप स्टार के भविष्य को लेकर सामने आई बुरी खबर, बड़ा कदम उठाकर फैंस को देंगे झटका?

WWE, Aj Styles,
क्या एजे स्टाइल्स WWE को अलविदा कहने वाले हैं? (Photo: WWE.com)

Aj Styles WWE Future Bad News: एजे स्टाइल्स (Aj Styles) Clash At The Castle में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ मिली हार के बाद से ही WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। इस मुकाबले के बाद एजे लाइव इवेंट्स में नज़र आने के अलावा बर्लिन के हालिया टूर का जरूर हिस्सा थे लेकिन उन्हें Bash In Berlin मैच कार्ड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। अब WWE में उनके भविष्य को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। एजे स्टाइल्स को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उन्हें टीवी से इसलिए दूर रखा गया है क्योंकि कंपनी के पास उनके लिए कोई क्रिएटिव प्लान मौजूद नहीं है।

Fightful Select भी इन रिपोर्ट्स से सहमत दिखाई दे रही है। शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एजे का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अगले 12 महीनों में खत्म होने वाला है। फिलहाल स्टाइल्स के नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। यह काफी हैरान करने वाली बात है कि कंपनी फिनॉमिनल वन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले उनके साथ नई डील साइन करने की कोशिश नहीं कर रही है। बता दें, WWE पिछले कुछ महीनों में सैथ रॉलिंस, शेमस, ड्रू मैकइंटायर और ओस्का जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ नई डील साइन कर चुकी है। हालांकि, एजे स्टाइल्स को कंपनी में बनाए रखने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है।

क्या एजे स्टाइल्स के WWE करियर का अंत होने वाला है?

एजे स्टाइल्स 47 साल के हो चुके हैं और वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। बता दें, एजे करीब 3 दशकों से रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बने हुए हैं। स्टाइल्स ने कई सालों पहले कहा था कि वो अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए सही समय आने पर रिटायर हो सकते हैं। संभव है कि सही समय अब आ चुका हो और वो रिटायर होने का बड़ा कदम उठाते हुए फैंस को झटका दे सकते हैं। फिनॉमिनल वन ने कोडी रोड्स के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के दौरान रिटायर होने के संकेत भी दिए थे। यह देखना रोचक होगा कि एजे स्टाइल्स को कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले एक आखिरी बार किसी धमाकेदार स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने का मौका मिल पाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now