एलेक्सा ब्लिस (Alexa bliss) ने हाल ही में अपने साथी WWE सुपरस्टार मैंडी रोज (Mandy Rose) द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। यह सब तब शुरू हुआ जब ईवा मैरी ने अपने रिटर्न विगनेट में खुद को "सुपर रोल मॉडल" के रूप में बताया। यह बात पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बेली को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी, क्योंकि वह भी खुद को "रोल मॉडल" कहती रही हैं। उन्होंने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।बेली की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद मैंडी रोज ने इस समय की तुलना उससे की जब WWE ने एलेक्सा ब्लिस को "Goddess" कहना शुरू कर दिया। हालांकि मैंडी रोज को पहले ही "Golden Goddess" बताया जाता था। जिसके बाद पूर्व Raw विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सभी ट्वीट नीचे देखें।This is why I hate you idiots https://t.co/RXusWmatme— Bayley (@itsBayleyWWE) May 11, 2021Do they just think by adding “Super” in front of it is what makes it different??🤔Just like when they made someone a “Goddess” when a “Golden Goddess” already existed. SMH 🙄🤦‍♀️ https://t.co/b6DxelrDs0— Mandy (@WWE_MandyRose) May 11, 2021I’m gonna spare you for this one... @wwe_mandyrose ...throw your own pity party 🥳 https://t.co/U0TH0BVJV0— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) May 12, 2021यह भी पढ़ें: "WWE में द फीन्ड द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद मेरे बच्चे रोने लगेएलेक्सा ब्लिस ने WWE में खुद को लगातार बेहतर बनाया है साल 2013 में एलेक्सा ब्लिस ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उन्होंने WWE के लिए अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत NXT के साथ की। उन्हें उस समय रेसलिंग का अनुभव बिल्कुल भी नहीं था, लेकिन वह रेसलिंग में करियर को लेकर बहुत आशावादी थी। NXT में एलेक्सा ब्लिस का प्रदर्शन शानदार रहा।साल 2016 में एलेक्सा ब्लिस WWE SmackDown में शामिल हुईं। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह दोनों प्रमुख ब्रांड (Raw और SmackDown) में पांच बार विमेंस चैंपियन बनीं और 2018 में महिला मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस भी जीता। एलेक्सा ब्लिस का "Goddess" किरदार WWE में काफी लोकप्रिय हुआ।यह भी पढ़ें: मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं WWE सुपरस्टार बन पाऊंगा"एलेक्सा ब्लिस पिछले साल ब्रे वायट के साथ टीम में शामिल हो गईं। उन्होंने WWE में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भले ही वायट के साथ काम करने को लेकर WWE यूनिवर्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन एलेक्सा ब्लिस ने अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखा है।एलेक्सा ब्लिस जब NXT में थी, तब ही मैंडी रोज़ को "Golden Goddess" का टैग दिया गया था। एलेक्सा ब्लिस को "Goddess" का टैग दिए जाने से मैंडी रोज़ बिल्कुल भी खुश नहीं थीं।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।