WWE द्वारा आयोजित होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इस बार होने वाले लैडर मैच कंपनी मुख्य हेडक्वार्टर में होंगे। कंपनी की क्रिएटिव टीम ने अभी तक इसके लिए बहुत ही अच्छे मैच बुक किए है। इस वजह से फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर है।
सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच रेसलमेनिया 21 में हुआ था और इस मैच को ऐज ने जीता था। मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीतने के बाद ऐज ने इसे जॉन सीना के खिलाफ कैश इन किया था। वह इस कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने में सफल रहे और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
यह भी पढ़ें: 6 बड़े WWE रेसलर्स जिनकी लोकप्रियता चैंपियनशिप जीतने के बाद कम हो गई
इस आर्टिकल में हम उन 7 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे कि जिन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता और अब वह कहाँ है?
#7 केन
मनी इन द बैन पीपीवी 2010 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और जैक स्वैगर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में मिस्टीरियो जीत हासिल की थी। इस मैच से पहले केन ने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस 2010 में जीता था और इस कॉन्ट्रैक्ट को उन्होंने उसी रात को रे मिस्टीरियो के खिलाफ कैश इन कर लिया था। कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद केन नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। वर्तमान समय में केन नॉक्स काउंटी टैनेसी के मेयर हैं। केन इसे पहले 1998 में स्टोन कोल्ड को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
#6 सीएम पंक
सीएम पंक ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को अपने रेसलिंग करियर में दो बार जीता है और दोनों ही बार वह इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने में वह सफल रहे थे। सबसे पहले उन्होंने यह कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 24 में और उसके बाद दूसरी बार रेसलमेनिया 25 में जीता था। पहली बार इन कॉन्ट्रैक्ट को UNHO ऐज के खिलाफ सफलतापूर्वक कैश इन किया था और दूसरी बार जैफ हार्डी के खिलाफ सफलतापूर्वक कैश इन किया था। वर्तमान समय में पंक WWE बैकस्टेज नामक शो का हिस्सा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं