#3 डॉल्फ जिगलर

रेसलमेनिया 29 के बाद आयोजित हुए रॉ ब्रांड के पहले एपिसोड में डॉल्फ जिगलर ने अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ सफलतापूर्वक मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था और दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। वर्तमान समय में जिगलर ब्लू ब्रांड का हिस्सा है। इस समय वह ओटिस और मैंडी रोज के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है।
#2 जॉन सीना

जॉन सीना ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट 2012 में कंपनी द्वारा आयोजित हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में जीता था। इस टाइटल को उन्होंने रॉ ब्रांड के एपिसोड में सीएम पंक के खिलाफ कैश इन किया था लेकिन बिग शो के इंटरफेयर करने की वजह से जॉन सीना चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाए। सीना ने अपना पहला बड़ा टाइटल रेसलमेनिया 21 में जेबीएल को हराकर जीता था।
हाल ही में आयोजित रेसलमेनिया 36 सीना बनाम ब्रे वायट के बीच मैच देखने को मिला था और इस मैच में जॉन सीना हार गए। जॉन सीना इस समय कंपनी में पार्ट-टाइमर की भूमिका निभा रहे है और वह अब टीवी पर मैच लड़ते हुए कब दिखेंगे इस बारें में कोई जानकारी नहीं है।