मार्च में एंड्राडे(Andrade) को WWE से रिलीज कर दिया गया था। इस हफ्ते AEW के वीकली शो में एंड्राडे ने अपना डेब्यू कर लिया। एंड्राडे ने शानदार प्रोमो दिया और AEW फेस बनने की बात कही। एंड्राडे का एंट्रो फैंस को दिग्गज विक्की गुरेरो ने कराया। एंड्राडे ने WWE से रिलीज होने के लिए खुद ही कहा था लेकिन पहले उन्हें मना कर दिया गया। कुछ समय बाद WWE ने उन्हें खुद ही रिलीज कर दिया। वैसे ये बात तो तय थी कि एंड्राडे AEW में नजर आएंगे और आखिरकार वो पल फैंस के सामने आ गया। यह भी पढ़ें:WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को ललकारा, ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट, ब्रॉन स्ट्रोमैन की कमाई सामने आईपूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे ने AEW में डेब्यू कियासाल 2015 में एंड्राडे WWE में पहली बार नजर आए थे। साल 2017 में वो NXT चैंपियन भी बने। मेन रोस्टर में भी रे मिस्टीरियो के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही और यूएस चैंपियन भी वो रहे। पिछले साल WWE ने एंड्राडे को अच्छा पुश दिया और इसका फायदा भी उन्होंने उठाया। पिछले साल के अंत से उनका पुश बंद हो गया था और वो टीवी पर कम नजर आ रहे थे। एंड्राडे ने अब AEW में डेब्यू कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया।यह भी पढ़ें:WWE Raw का बड़ा सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, 3 सुपरस्टार्स के खिलाफ विंस मैकमैहन गुस्से में आकर उठाएंगे बड़ा कदम?ANDRADE IS ALL ELITE 🤯(via @AEWonTNT) pic.twitter.com/hGggxOyue3— B/R Wrestling (@BRWrestling) June 5, 2021WWE से रिलीज होने के बाद एंड्राडे ने AEW के कई सुपरस्टार्स से लड़ने की इच्छा जताई थी। केनी ओमेगा के साथ उनकी सबसे पहले राइवलरी शुरू हो सकती है। एंड्राडे ने रिंग में हमेशा से शानदार परफॉर्म किया है और विंस मैकमैहन जरूर इस खबर से दुखी होंगे। यह भी पढ़ें:ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद WWE ने कई बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालने का बनाया प्लान, विंस मैकमैहन फिर मचाएंगे बवाल?#CruellaDeVil @MsCharlotteWWE #Mami pic.twitter.com/MwYAmArLBB— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) June 1, 2021एंड्राडे की मंगेतर और 12 बार की वर्ल्ड चैंपियन शार्लेट फ्लेयर इस समय WWE में काम कर रही हैं। एंड्राडे के डेब्यू के बाद ट्विटर पर फ्लेयर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) June 5, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!