पिछले कुछ समय से WWE सुपरस्टार एंड्राडे(Andrade) काफी चर्चा में बने हुए हैं। कई रिपोर्ट्स में ये खबर आई थी कि एंड्राडे ने WWE से अपने रिलीज की मांग की थी। बाद में ये अफवाहें भी सामने आई कि WWE ने उनकी रिलीज की मांग खारिज कर दी थी। अब सब अफवाहों पर विराम लगाते हुए एंड्राडे ने कहा कि ये सब बातें सच हैं। एंड्राडे ने इस विषय पर पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बात रखी। ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?The rumors are true and I don’t know what the future holds but I want to make my dreams come true. thank you for giving me so much support these last days Los rumores son ciertos y no se lo que me prepara el futuro, pero quiero hacer realidad mis sueños. Gracias por tanto apoyo🙏🏼— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) March 18, 2021WWE सुपरस्टार एंड्राडे ने पहली बार दी अपनी प्रतिक्रियारेसलिंग वर्ल्ड में अपने रिलीज की मांग को लेकर WWE सुपरस्टार एंड्राडे चर्चा का विषय बन गए थे। लगातार हर किसी रिपोर्ट्स में इस बात को लेकर कुछ ना कुछ खबर चल रही थी। अब एंड्राडे खुद सामने आए और ट्विटर पर अपनी बात रखी। एंड्राडे ने साफ कह दिया कि ये सब बाचें सच हैं और उऩके फ्यूचर के बारे में उन्हें भी कुछ नहीं पता। ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएएंड्राडे ने अपने फैंस को साथ देने के लिए धन्यवाद भी कहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर फैंस अपने कमेंट दे रहे थे। साल 2015 में एंड्राडे ने WWE में कदम रखा था और इसके बाद NXT ब्रांड में उन्होंने काम किया। इसके बाद इस ब्रांड में उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की। मेन रोस्टर में आने के बाद भी एंड्राडे को काफी पुश दिया गया और यहां भी उन्होंने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। एंड्राडे पिछले कुछ समय से WWE टीवी पर नजर नहीं आ रहे थे और इसे लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थी।ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतवैसे कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था कि एंड्राडे WWE से खुश नहीं है और इसी वजह से उन्होंने रिलीज की मांग की थी। WWE ने भी उनकी मांग को किस वजह से ठुकराया ये किसी को नहीं पता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।