WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और अब जबकि, रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन काफी नजदीक आ चुका है, इस वक्त इस पीपीवी के मैच कार्ड को लेकर काफी अटकलें लगाई जाने लगी है। आपको बता दें, अभी तक WrestleMania 37 के अधिकतर मैचों की घोषणा होना अभी बाकी है। वहीं, WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैनेजर पॉल हेमन ने एक सुपरस्टार की वापसी का खुलासा किया है।ये भी पढ़ें: WWE में हुए 5 टाइटल मैच जिनमें चैंपियंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा थाइसके अलावा ब्रॉक लैसनर के WWE में भविष्य को लेकर भी खबर सामने आ रही है और इस साल WrestleMania में उनकी वापसी को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इन सब चीजों के अलावा भी इस वक्त WWE से जुड़ी कई रोचक खबरें सामने आ रही है। आइए ज्यादा देर न करते हुए, पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- पॉल हेमन ने जिमी उसो के WWE में वापसी का खुलासा किया"I gladly accept your challenge for the Intercontinental Title at #WWEFastlane!" Looks like @WWEApollo is ready...is @WWEBigE? #SmackDown pic.twitter.com/xYStusmVzQ— WWE Network (@WWENetwork) March 13, 2021पॉल हेमन वर्तमान समय में रोमन रेंस का मैनेजर होने के साथ-साथ टॉकिंग स्मैक के होस्ट भी हैं। रोमन रेंस और पॉल हेमन के इस ग्रुप में जे उसो भी शामिल हैं। Talking Smack पर बात करते हुए पॉल हेमन ने आईसी चैंपियन बिग ई को कहा कि जे उसो के भाई जिमी वापसी को तैयार हैं और वापसी के बाद वह उन्हें चैलेंज कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े WWE स्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने कंपनी से लगभग निकाल दिया था और 3 रेसलर्स जिनके साथ कॉन्ट्रैक्ट लगभग साइन कर लिया थापिछले कुछ समय से अफवाह सामने आ रही है कि जिमी उसो वापसी के बाद ट्राइबल चीफ का फैक्शन ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि, जे उसो पिछले कुछ समय में सिंगल्स स्टार के रूप में उभरे हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि जिमी की वापसी के बाद उसोज टैग टीम के रूप काम करेंगे या फिर ये दोनों सुपरस्टार्स सिंगल्स स्टार के रूप में काम करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।