WWE Raw सुपरस्टार जेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने सोशल मीडिया पर इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वो WWE में रेट्रीब्यूशन (RETRIBUTION) की मेंबर रेकनिंग (RECKONING) के खिलाफ इंटर जेंडर मैच लड़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेत
वुड्स ने उस ट्वीट पर जबाब दिया जिसमें रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस के मैच को WWE Fastlane के लिए बुक कर दिया गया है। बता दें कि जेवियर वुड्स काफी वक्त से रेकनिंग के खिलाफ मैच चाहते हैं। माना जा रहा है कि उनकी ये उम्मीद जल्द पूरी हो सकती है।
रेट्रीब्यूशन में रेकनिंग एक मात्र विमेंस सुपरस्टार हैं। जेवियर वुड्स मेल सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। खैर, बात यहां रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस की करते हैं जिनका मैच अब WWE Fastlane पीपीवी में होने वाला है।
WWE में लंबे वक्त से चल रही है दोनों की कहानी
WWE में द फीन्ड के साथ एलेक्सा ब्लिस को जोड़ा गया जिसके बाद उन्हें फायरफ्लाई फन हाउस में देखा गया। द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन की कहानी को शुरू किया गया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने WWE TLC में द फीन्ड को जिंदा जला दिया और लगा कि कहानी का भी अंत हो गया है।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड
हालांकि एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन का पीछा नहीं छोड़ा और उन्हें बार बार डराती रहीं। एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट्स Raw में देखने को मिलते रहे। अब WWE Fastlane में इंटर जेंडर मैच होने वाला है जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए था
ये पहला मौका नहीं है जब WWE में इंटर जेंडर मैच होने वाला है। इससे पहले भी काफी सारे ऐसे मैच देखने को मिले हैं। पूर्व सुपरस्टार चाइना ने काफी मैच लड़े हैं जबकि बैकी लिंच और जेम्स एल्सवर्थ का मैच हुआ था। ताजा इंटर जेंडर मैच के बारे में बात की जाए तो साशा बैंक्स और रेजिनल्ड के खिलाफ हुआ था। रैंडी ऑर्टन WWE में नाया जैक्स जैसी रेसलर को RKO मार चुके हैं और अब देखना होगा कि एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच में क्या होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।