भारतीय मूल के कनाडाई फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर(Arjan Singh Bhullar) ने हाल ही में इतिहास रच दिया था। भुल्लर ने ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियनशिप जीत ली थी। भुल्लर ने पहले WWE को जीतने के बाद चेतावनी दी थी और वो अब WWE सुपरस्टार्स को भी ट्विटर के जरिए चुनौती पेश कर रहे हैं। भुल्लर पहले भी कह चुके हैं कि वो WWE में कदम रखने के लिए पूरी तरह बेताब है।ये भी पढ़ें:4 महीने में पहली बार मौजूदा WWE चैंपियन की हुई करारी हार, दिग्गज ने पिन करते हुए रिंग में मचाया बवालWWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को मिली चुनौतीआपको बता दें भुल्लर हमेशा से हनुमान जी के भक्त रहे हैं और हमेशा वो हनुमान जी के गदे के साथ नजर आते हैं। भुल्लर का कहना है कि रेसलिंग के भगवान हनुमान जी रहे हैं और उनसे ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं हैं। इस बार भुल्ल ने WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन के ट्वीट का जवाब देते हुए मौजूदा चैंपियन बॉबी लैश्ले को चुनौती पेश की है।ये भी पढ़ें:- WWE Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए दी अपनी प्रतिक्रियाएंI see you too @fightbobby U think you bad? We both wrestled in the NAIA. We both been in the cage. Coker would nvr let me get my hands on u in this world. Let's give the fans a real fight in the squared circle. The Mighty Era? No one is mightier than the God Of Wrestling #Hanuman— Arjan Singh Bhullar (@TheOneASB) May 17, 2021भुल्लर और मौजूदा WWE चैंपियन लैश्ले का मुकाबला NAIA में हो चुका है और लैश्ले MMA में भी फाइट कर चुके हैं। भुल्लर ने कह दिया है कि वो रिंग में रियल फाइट के लिए पूरी तरह तैयार है। बैरन कॉर्बिन इस समय अपने आप को रेसलिंग में किंग के नाम से बुलाते हैं। भुल्लर ने उन्हें भी धमकी देते हुए ये फेक चीजें इस्तेमाल ना करने की बात कही है।ये भी पढ़ें:WWE को मिले नए चैंपियंस, रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को किया बुरी तरह धराशाई, शील्ड के पूर्व सदस्य ने मचाई तबाहीHey @BaronCorbinWWE I recommend you stay in the shadows and keep ur fake King act up. I'm the God Of Wrestling with the mace of Hanuman and I'm coming for the industry and your head.......tell em @JinderMahal#FakeKing #GodOfWrestling #OneBillionStrong— Arjan Singh Bhullar (@TheOneASB) May 17, 2021भुल्लर कुछ समय पहले जिंदर महल के साथ भी नजर आए थे और आने वाले समय में वो WWE में भी कदम रख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर ये भारतीय फैंस के लिए बडी़ खबर होगी। वैसे विंस मैकमैहन की नजर हमेशा से MMA फाइटर के ऊपर रही है और इस लिस्ट में अब भुल्लर भी शामिल हो गए है। अब सभी नजरें भुल्लर के अगले कदम पर रहेंगी क्योंकि वो इस समय पूरी तरह रेसलिंग वर्ल्ड में छाए हुए है। भुल्लर जिस अंदाज में सभी को चुनौती पेश कर रहे हैं वो चौंकाने वाली बात है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।