WWE Raw सुपरस्टार असुका (Asuka) ने खुलासा किया है कि वह एक दिन WWE रिंग में रिक फ्लेयर (Ric Flair), रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और ट्रिपल एच (Triple H) का सामना करना चाहती हैं।यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लियापिछले 6 वर्षों में अपने करियर के दौरान जापानी सुपरस्टार असुका ने 2 बार Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और NXT विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। उन्होंने 2018 विमेंस Royal Rumble और 2020 विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच भी जीता।ET Canada के साथ बातचीत के दौरान उन्हें उनके एक ड्रीम प्रतिद्वंदी को चुनने को कहा गया जिनका उन्होंने अभी तक WWE में सामना नहीं किया है।असुका ने कहा,मैं ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर के साथ रेसलिंग करना चाहती हूँ। मैंने कई बड़े WWE सुपरस्टार्स का रिंग में सामना किया है। ओह, मैं रोंडा राउजी के साथ भी एक दिन जरूर रेसलिंग करना चाहूंगी। View this post on Instagram A post shared by WWEAsuka (@wwe_asuka)Raw विमेंस चैंपियन के रूप में असुका का पिछला रन WrestleMania 37 में रिया रिप्ले के खिलाफ समाप्त हो गया।वह रविवार के WrestleMania बैकलैश इवेंट में एक ट्रिपल थ्रेट मैच में रिया रिप्ले को फिर से टाइटल के लिए चुनौती देने को तैयार है। यह मैच रिया रिप्ले vs असुका vs शार्लेट फ्लेयर होगा।यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को मिलने वाला है जबरदस्त पुश, पुराने दोस्त के खिलाफ होगा मैच?क्या असुका का सामना कभी रिक फ्लेयर या ट्रिपल एच से होगा?रिक फ्लेयर और ट्रिपल एचवास्तव में, असुका के WWE रिंग में रिक फ्लेयर या ट्रिपल एच का सामना करने की संभावना नहीं है। 72 वर्षीय फ्लेयर ने 2008 में WWE इन-रिंग रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। जबकि 51 वर्षीय ट्रिपल एच ने पहले कहा था कि उन्हें इंटरजेंडर रेसलिंग का शौक नहीं है।लाइव इवेंट सहित, रोंडा राउजी ने अप्रैल 2018 और अप्रैल 2019 के बीच अपने एक साल के WWE रन के दौरान 70 मैचों में भाग लिया। 2018 विमेंस Royal Rumble जीत के बाद असुका के साथ उलझने के बावजूद आज तक रोंडा राउजी और असुका के बीच कोई मैच नहीं हुआ है।The women backstage at the Royal Rumble react to Asuka rejecting Ronda Rousey’s handshake. pic.twitter.com/8OjphP7Ja9— Mith Gifs Wrestling (@MithGifs) March 24, 2018रोंडा राउजी ने हाल ही में घोषणा की कि वह अपने पति ट्रैविस ब्राउन के बच्चे की मां बनने वाली है। अभी तक यह क्लियर नहीं है कि भविष्य में कब तक रोंडा राउजी का WWE में वापसी का प्लान है।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।