5 सुपरस्टार्स जिनके साथ केविन ओवेंस का मुकाबला हो सकता है

केविन ओवेंस और ब्रॉक लैसनर
केविन ओवेंस और ब्रॉक लैसनर

केविन ओवेंस ने इसी साल फरवरी में चोट से पूरी तरह ठीक होकर WWE रिंग में वापसी की थी। उनकी वापसी की सबसे खास बात यह थी कि अपने करियर में पहली बार वो बेबीफेस सुपरस्टार बने। दुर्भाग्यवश कोफ़ी किंग्सटन एक दम से उभर कर आए और WWE अधिकारियों के पास उन्हें वापस हील बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि केविन की वापसी एक बेबीफेस के रूप में ही हुई थी, फिर चाहे उन्हें वापस हील बनाने की वजह कुछ भी रही हो।

अब इस हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड में उन्हें डॉल्फ जिगलर के साथ टीम बनाकर हैवी मशीनरी के साथ मैच लड़ना पड़ा। दोनों एक टीम के रूप में काम करने में संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे इसी कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी। हार के बाद क्राउड से केविन ओवेंस को बेबीफेस रिस्पांस मिलते देखना पूरे शो का सबसे चौंकाने वाला पल रहा।

यदि असल में केविन बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम ऐसे हील सुपरस्टार्स पर प्रकाश डाल रहे हैं जो केविन के साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।

# डॉल्फ जिगलर

डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर

डॉल्फ जिगलर और केविन ओवेंस पहले भी कई बार वन-ऑन-वन मैचों में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। इसलिए फैंस को यह फ्यूड पसंद आएगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है लेकिन ओवेंस को अच्छा बेबीफेस टर्न देने के लिए फिलहाल शायद WWE के पास जिगलर से बेहतर विकल्प नहीं है।

मौजूदा रोस्टर में ऐसे सुपरस्टार्स बेहद कम हैं जिनके किरदार पर हार का कोई खास असर नहीं पड़ेगा और 'द शो ऑफ' उन्हीं में से एक हैं। अभी तक दोनों को एक्सट्रीम रूल्स में कोई मैच नहीं मिला है, यदि इनके बीच आगामी पीपीवी में फाइट होती है तो केविन के बेबीफेस टर्न को इससे बड़ा पुश मिल सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# सैमी जेन

सैमी जेन
सैमी जेन

सैमी जेन और केविन ओवेंस कब दोस्त बन जाते हैं और कब दुश्मन, यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। NXT में और उसके बाद से ही इनके बीच काफी संख्या में फाइट लड़ी जा चुकी हैं। साल 2019 की बात करें तो ये दोनों एक बार फिर दोस्ती निभाते नजर आ रहे हैं।

हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि एक तरफ केविन बेबीफेस टर्न लेने की कगार पर हैं, तो वहीं सैमी जेन एक बेहतरीन हील की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। यानी यह तो साफ है कि केविन और सैमी अब शायद ही एक टीम के रूप में काम करते नजर आएं।

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में इस टीम को द न्यू डे पर जीत मिली थी मगर अब शायद वह समय आ गया है जब WWE को इनकी दोस्ती को गहरी दुश्मनी में तब्दील कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं

# इलायस

इलायस
इलायस

शेन मैकमैहन काफी समय से अपनी हील टीम बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें ड्रू मैकइंटायर और इलायस शामिल रहे। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैकइंटायर नियमित रूप से शेन के साथ नजर आ रहे हैं मगर इलायस के किरदार को पीछे की ओर धकेल दिया गया है।

इस टीम का दूसरा पहलू यह रहा है कि शेन लगातार इलायस को रोमन रेंस और मिज के खिलाफ मैचों में किसी मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यानी अगर केविन बेबीफेस बनने वाले हैं तो शेन अपने टीम मेंबर को पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के साथ लड़ने का आदेश दे सकते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इलायस को अपने करियर में अभी तक कोई बड़ा पुश नहीं मिल सका है, इसलिए उनके पास अभी उतना अनुभव नहीं है जिससे वो किसी पीपीवी मैच का भार अपने कंधों पर संभाल सकें।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब अंडरटेकर ने अपने दुश्मनों के साथ टीम बनाई

# समोआ जो

समोआ जो और केविन ओवेंस
समोआ जो और केविन ओवेंस

रैसलमेनिया 33 के बिल्ड-अप को याद करें तो ट्रिपल एच ने केविन ओवेंस और समोआ जो को एक टीम बनाने का निर्णय लिया था। दुर्भाग्यवश एक टीम के रूप में केविन और समोआ को अधिक सफलता नहीं मिल पाई और इसी कारण उन्हें अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

खैर मौजूदा परिस्थितियों पर गौर करें तो दोनों अभी 4 साल और इस कंपनी से जुड़े रहने वाले हैं, इसलिए WWE के पास दोनों के लिए संभव ही बड़े और बेहतर प्लान्स मौजूद हैं।

जिस तरह वाइल्डकार्ड रूल से अन्य सुपरस्टार्स को फायदा पहुंचाया जा रहा है तो क्या इन दोनों को उसका फायदा नहीं मिलना चाहिए। एक खास तथ्य यह है कि मेन रोस्टर में आने के बाद समोआ जो और केविन ओवेंस कभी भी किसी वन-ऑन-वन फाइट का हिस्सा नहीं रहे हैं। दोनों माइक पर अच्छे हैं और साथ ही साथ इन रिंग एबिलिटी भी अच्छी हैं, तो क्या WWE को इनके बीच फ्यूड की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें रॉ का अगला बड़ा सुपरस्टार बना सकते हैं पॉल हेमन

# ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

केविन ओवेंस ने जब से WWE के साथ डील साइन की है, ब्रॉक लैसनर ने तबसे लेकर अब तक केवल 28 ही फाइट लड़ी हैं। दोनों के बीच WWE मेन रोस्टर में एक ही भिड़ंत हुई है, जहां द बीस्ट ने चंद मिनटों के अंदर केविन पर जीत हासिल की थी।

सच कहें तो अब लैसनर को चैंपियन बनते कोई नहीं देखना चाहता। इसलिए वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल से अलग अगर उन्हें किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाता है, तो यह रणनीति बेहतर साबित हो सकती है।

आपको यह भी बता दें कि केविन ने 2015 में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो लैसनर के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उन्होंने कहा था,"जब WWE में उनका डेब्यू हुआ था तो मैं एरीना में मौजूद था। जिस तरह से वो मूव्स लगा रहे थे, मेरे मुंह से उनकी तारीफ के अलावा कुछ निकल ही नहीं रहा था।"

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो द ग्रेट खली को सबमिशन मूव के जरिए हरा चुके हैं

Quick Links