केविन ओवेंस ने इसी साल फरवरी में चोट से पूरी तरह ठीक होकर WWE रिंग में वापसी की थी। उनकी वापसी की सबसे खास बात यह थी कि अपने करियर में पहली बार वो बेबीफेस सुपरस्टार बने। दुर्भाग्यवश कोफ़ी किंग्सटन एक दम से उभर कर आए और WWE अधिकारियों के पास उन्हें वापस हील बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि केविन की वापसी एक बेबीफेस के रूप में ही हुई थी, फिर चाहे उन्हें वापस हील बनाने की वजह कुछ भी रही हो।
अब इस हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड में उन्हें डॉल्फ जिगलर के साथ टीम बनाकर हैवी मशीनरी के साथ मैच लड़ना पड़ा। दोनों एक टीम के रूप में काम करने में संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे इसी कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी। हार के बाद क्राउड से केविन ओवेंस को बेबीफेस रिस्पांस मिलते देखना पूरे शो का सबसे चौंकाने वाला पल रहा।
यदि असल में केविन बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम ऐसे हील सुपरस्टार्स पर प्रकाश डाल रहे हैं जो केविन के साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।
# डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर और केविन ओवेंस पहले भी कई बार वन-ऑन-वन मैचों में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। इसलिए फैंस को यह फ्यूड पसंद आएगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है लेकिन ओवेंस को अच्छा बेबीफेस टर्न देने के लिए फिलहाल शायद WWE के पास जिगलर से बेहतर विकल्प नहीं है।
मौजूदा रोस्टर में ऐसे सुपरस्टार्स बेहद कम हैं जिनके किरदार पर हार का कोई खास असर नहीं पड़ेगा और 'द शो ऑफ' उन्हीं में से एक हैं। अभी तक दोनों को एक्सट्रीम रूल्स में कोई मैच नहीं मिला है, यदि इनके बीच आगामी पीपीवी में फाइट होती है तो केविन के बेबीफेस टर्न को इससे बड़ा पुश मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं