WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और मैच कार्ड भी पूरी तरह तैयार हो चुका हैं। दो मैच इस इवेंट को हैडलाइन कर रहे हैं और सभी की नजरें इन्हीं पर बनीं हुई है। 10 और 11 अप्रैल को इस इवेंट का आयोजन होगा और फैंस को दिमाग में सवाल है कि दोनों दिन मेन इवेंट में कौन से मैच होंगे। दूसरे दिन उम्मीद लगाई जा रही है कि मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ये भी पढ़ें: 4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज का WrestleMania 37 से पहले होगा बड़ा मैच, WWE ने किया ऐलानWWE WrestleMania 37 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयाहालिया रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आ रही है कि साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच होने वाला WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच पहले दिन के मेन इवेंट में होगा। बियांका ब्लेयर ने विमेंस रंबल मैच जीता था और इसके बाद उन्होंने साशा बैंक्स को चैलेंज किया था। WWE के प्लान के मुताबिक दोनों रंबल मैच के विजेताओं का मैच मेन इवेंट में होगा। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकी#TheBoss. The #ESTofWWE. #WrestleMania!#SmackDown @SashaBanksWWE @BiancaBelairWWE pic.twitter.com/HRvbVkTnHQ— WWE (@WWE) February 27, 2021रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने ये खुलासा किया है कि WrestleMania 37 के पहले दिन मेन इवेंट में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर का मैच हो सकता है। वैसे WWE चैंपियनशिप मैच बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाला है और ये भी मेन इवेंट मैच हो सकता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बियांका ब्लेयर भी कह चुकी है कि वो WrestleMania 37 को हैलडलान करना चाहती हैं। अभी की रिपोर्ट के मुताबिक उनका ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। वैसे इस बार का मैच कार्ड बहुत ही शानदार बना हुआ है।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के स्टेज की मन मोह लेने वाली खूबसूरत तस्वीर सामने आई, देखकर आपको भी आएगा मजारोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और ये मैच उम्मीद के मुताबिक दूसरे दिन होगा। इस मैच पर भी सभी की नजरें टिकी हुई है। फैंस को कुछ ही दिनों में इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं क्योंकि अब बस कुछ ही दिन इस मेगा इवेंट के लिए बचे हुए है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।