ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी WWE में कब होगी ये सबसे बड़ा सवाल इस समय फैंस के बीच बना हुआ है। नई रिपोर्ट के अनुसार WWE रिंग में जल्द ही ब्रॉक लैसनर वापसी करेंगे। Fightful Select की रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि जल्द ही WWE और लैसनर के बीच बातचीत होगी। सबसे बड़ी बात रिपोर्ट में ये कही गई है कि WWE ने लैसनर की वापसी को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। यानि की फैंस को जल्द ही रिंग में लैसनर नजर आएंगे।ये भी पढ़ें:-द फीन्ड के पूर्व साथी ने WWE Hell in a Cell में मचाया भयंकर बवाल, पूर्व चैंपियन को डरावने मैच में बुरी तरह हरायाIn 2019, @BrockLesnar walked right into the #MITB #LadderMatch and walked out Mr. Money in the Bank! (🎥 @WWENetwork)▶️ https://t.co/XzndMcF7M3 pic.twitter.com/zHgwi9OixL— WWE (@WWE) May 19, 2021WWE में लैसनर की वापसी पर बड़ा अपडेटपिछले साल ब्रॉक लैसनर को ड्रू मैकइंटायर ने हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर लैसनर नजर नहीं आए। रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है कि जल्द ही लैसनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात होगी। वैसे जब तक टीवी पर लैसनर नजर नहीं आएंगे तब तक उनकी वापसी को कंफर्म नहीं किया जा सकता।ये भी पढ़ें:-3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए"The six foot five Scottish firebreathing dragon @DMcIntyreWWE slayed the beast @BrockLesnar. Something @TrueKofi never did, by the way."Them's fightin' words!#WWERaw pic.twitter.com/NeMEH5YhtA— WWE (@WWE) June 1, 2021ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज ने John Cena को दी चुनौती, कहा- मेरे WWE करियर का सबसे बड़ा मैच होगाअगस्त में SummerSlam पीपीवी का आयोजन होगा और इससे पहले लैसनर वापसी कर सकते हैं। मौजूदा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के साथ उनका ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। SummerSlam में फैंस की वापसी हो जाएगी और WWE इस पीपीवी को काफी बड़ा बनाना चाहता है। लैसनर अगर इस पीपीवी में आएंगे तो ये फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। वैसे अभी तक लैसनर की तरफ से भी वापसी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!