3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए

WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए
WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए

WWE ने इतने वर्षों में कई रेसलर्स को टैग टीम में काफी अच्छा दिखाया है और उसमें न्यू डे (New Day) एक बड़ा नाम है। इस टैग टीम ने अपने काम से फैंस को गुजरे हुए सालों में काफी अच्छा एक्शन दिया लेकिन पिछले साल चीजें बदल गईं। कंपनी ने इसके मेंबर्स को अलग अलग शो का हिस्सा बना दिया।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 सुपरस्टार्स जो रे मिस्टीरियो की हार के बाद रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं

इसमें कोफी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स Raw का हिस्सा बन गए जबकि बिग ई SmackDown में एक सिंगल्स रेसलर बन गए। हर्ट बिजनस एक ऐसा ग्रुप है जिसे पिछले साल शुरू किया गया लेकिन इस साल उसमें से दो मेंबर्स को हटा दिया गया। इसके प्रमुख एमवीपी ने हाल में कोफी और ज़ेवियर को ग्रुप का हिस्सा बनने की पेशकश की है। क्या उन्हें ये पेशकश माननी चाहिए या नहीं? आइए आपको बताते हैं।

#5 ज्वाइन करना चाहिए: WWE की इस टैग टीम को नयी दिशा चाहिए

न्यू डे ने चार बार Raw और सात बार SmackDown टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए हैं। इस समय सब इन्हें एक चियरफुल टैग टीम के तौर पर जानते हैं। इस दौरान कोफी ने WWE चैंपियनशिप भी जीत ली थी। अब जब आप इतने सारे कीर्तिमानों को अपने नाम कर चुके हैं तो एक बड़ा सवाल आता है कि इसके बाद ऐसा क्या है जो उन्हें हासिल करना है।

ये भी पढ़ें: 5 अनोखी टैग टीम जिन्हें आप नहीं जानते WWE में चैंपियनशिप जीत चुके हैं

वैसे न्यू डे ने एक हील टीम के तौर पर ही शुरुआत की थी लेकिन समय के साथ वो एक बेबीफेस हो गए। हर्ट बिजनस के साथ जुड़कर वो अपने इस पुराने लुक को सामने ले आएँगे जिससे सबको लाभ होगा क्योंकि एक बदलाव से रोमन रेंस ट्राइबल चीफ बन गए और उन्हें कितना पसंद किया जा रहा है ये किसी से छुपा नहीं है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैं

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

#4 नहीं ज्वाइन करना चाहिए: बिग ई की वापसी का रास्ता खुला रहता है

वापसी का रास्ता खुला रहता है
वापसी का रास्ता खुला रहता है

बिग ई SmackDown में हैं जबकि उनके साथ के लोग अब Raw में हैं। WWE इस टीम को तोड़ना नहीं चाहती थी लेकिन बिग ई को एक बड़ा पुश देने के लिए ऐसा करना जरूरी था। बिग ई ने पहले भी बताया है कि उनके पास ऐसे कई आइडिया हैं जिनका इस्तेमाल करके न्यू डे और बेहतर कर सकती है।

ऐसे में अगर वो हर्ट बिजनस से जुड़ जाते हैं तो कहानी, किरदार और उन मौकों को सबके सामने आने का मौका नहीं मिलेगा जिनके बारे में बिग ई बात कर रहे थे। इस वजह से ये जुड़ाव नहीं होना चाहिए और बिग ई के आने के बाद इस टीम को आनेवाले समय में काफी लाभ होगा जो सबसे ज्यादा जरूरी है।

#3 ज्वाइन करना चाहिए: ये हील्स के तौर पर काफी अच्छा करते थे

हील्स के तौर पर काफी अच्छा करते थे
हील्स के तौर पर काफी अच्छा करते थे

इस बात को हमने आपको पहले भी बताया है कि न्यू डे शुरुआत में एक हील ही थे लेकिन फिर वो बेबीफेस बन गए थे। इससे उन्हें काफी फायदा हुआ लेकिन ऐसा नहीं है कि हील्स के तौर पर इनको कोई परेशानी पेश आ रही थी। ये उस किरदार को भी अच्छा कर रहे थे और उसके कारण इन्हें हीट मिल रही थी।

एक बड़ी बात ये भी है कि हर्ट बिजनस में दो और मेंबर होते थे लेकिन जब वो WWE Raw टैग टीम टाइटल्स न्यू डे के हाथों हार गए थे तब उन्हें इस ग्रुप से हटाया गया था। ऐसे में अगर न्यू डे उनकी जगह लेता है तो उससे इन पूर्व मेंबर्स और न्यू डे के बीच एक अच्छी कहानी की जा सकती है।

#2 नहीं ज्वाइन करना चाहिए: हर्ट बिजनस बनाम न्यू डे का मौका हाथ से छिन जाएगा

हर्ट बिजनस इस समय भी न्यू डे से लड़ सकता है लेकिन चूँकि एमवीपी चोटिल हैं इसलिए ये संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एमवीपी के ठीक होते ही अगर हर्ट बिजनस एक और रेसलर को अपने साथ कर ले तो उससे एक अच्छी टीम बन जाएगी। इस जगह को रिकोशे या कीथ ली भर सकते हैं।

न्यू डे के तीसरे मेंबर को टीम का हिस्सा बनना है और हमारे सामने एक ऐसा मैच होगा जो सबको हैरान करने और एंटरटेनमेंट देने वाला होगा। ये दोनों ग्रुप्स फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। ऐसे में अगर इन दोनों के बीच में एक मैच होता है तो उससे सबको काफी फायदा होगा और खासकर WWE के लिए ये बेहद खुशी की बात होगी।

#1 ज्वाइन करना चाहिए: हर्ट बिजनस को मेंबर्स की जरूरत है

हर्ट बिजनस को मेंबर्स की जरूरत है और इनके आने से कहानी के साथ साथ ग्रुप को भी खासा फायदा होगा। क्या हो अगर कोफी और ज़ेवियर इस ग्रुप का हिस्सा बन जाएं और अपने हील काम को करने लगें लेकिन तभी ड्राफ्ट के दौरान एक बदलाव हो जाए जो सबकुछ बदलकर रख दे।

बिग ई Raw में आ जाएं और वो अपने साथियों को वापस लाने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इस तरह की कहानी पहले नहीं हुई है लेकिन न्यू डे और खासकर बिग ई को इस समय पुश मिल रहा है। इससे सबको एक अच्छी कहानी देखने को मिलेगी और बिग ई के पुश को और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।