WWE सुपरस्टार चैड गेबल (Chad Gable) को लेकर AEW के डॉक्स हारवुड (Dax Harwood) ने कुछ महीने पहले ये ट्वीट किया था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द खत्म हो रहा है। इस समय प्राप्त खबरों के आधार पर ऐसा नहीं है जो एक अच्छी बात है क्योंकि चैड इस समय काफी अच्छा काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएओटिस के साथ काम करने से पहले वो शॉर्टी जी का किरदार करते थे जिसे किसी ने पसंद नहीं किया था। अब उनके काम को पसंद किया जा रहा है जो इस बात का संकेत है कि एल्फा अकेडमी जल्द ही आगे पुश प्राप्त कर सकती है। ये एक अच्छा पल होगा जिससे कई रेसलर्स को मोटिवेशन मिलेगी।WWE सुपरस्टार के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आईFOR THE ACADEMY.@otiswwe picks up a DOMINANT win on #SmackDown! @WWEGable @AngeloDawkins pic.twitter.com/uKOMDKmMJW— WWE (@WWE) July 3, 2021पूर्व ओलिंपियन चैड ने रेसलिंग में अब तक दिए गए हर किरदार को अच्छे से किया है ऐसे में उनके कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने की खबर को फैलाकर शायद भ्रामक स्थिति पैदा की जा रही है। चैड गेबल से जुड़ी इस स्थिति के बारे में फाइटफ़ुल सेलेक्ट के शॉन रॉस सैप ने कहा कि उनके पास जो जानकारी है उसके मुताबिक चैड गेबल के पास अभी काफी समय है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेवो इस आर्टिकल के लिखे जाने तक Money In The Bank का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अगर इन्हें टैग टीम टाइटल्स के लिए मौका मिले तो ये और ओटिस धमाल कर सकते हैं। ओटिस के किरदार में हाल में बदलाव हुआ है तो ये जीत उन्हें आगे बढ़ने का मौका देगी जो एक अच्छा कदम होगा।ये भी पढ़ें: WWE ने RK-BRO के 10 मजेदार पलों की जारी की लिस्ट, देखिए वीडियोEnlist for greatness. @OtisWWE and @WWEGable's entrance theme "For The Academy" is available now on @YouTube and @AppleMusic pic.twitter.com/9lOCQ5OQoR— WWE Music Group (@WWEMusic) July 2, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!