WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स(AJ Styles) ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। इस मेगा इवेंट में पहली बार एजे स्टाइल्स ने ओमोस(Omos) के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी। इन दोनों सुपरस्टार्स ने न्यू डे को हराकर ऱॉ(Raw) टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। एक अजीब बात सामने आई है कि इस जीत के बाद से अभी तक ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में नजर नहीं आए है। ये भी पढ़ें:विंस मैकमैहन की कंपनी को फिर लगा बड़ा झटका, दिग्गजों की खराब बुकिंग के बाद WWE में छाई मायूसीWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ी खबर सामने आईएजे स्टाइल्स और ओमोस WWE टीवी पर नजर क्यों नहीं आ रहे हैं इसका पुख्ता कारण अभी पता नहीं है। कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि ओमोस को अभी कुछ ट्रेनिंग की जरूरत है और इस वजह से उन्हें टीवी से दूर रखा जा रहा है। मेगा इवेंट में भी ये दोनों ज्यादा एक्शन करते हुए नजर नहीं आए थे क्योंकि ओमोस अभी तक रिंग में परफेक्ट नहीं हुए है। Cagesideseats की रिपोर्ट के अनुसार दो बार के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को टीवी से दूर इसलिए भी रखा गया है क्योंकि उनके लिए क्रिएटिव टीम के पास कोई खास प्लान अभी नहीं है। कुछ ऐसा ही ओमोस के लिए भी बात सामने आई है कि अभी कोई प्लान तैयार उनके लिए नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें:WWE में लगातार 49 जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम करने वाले फेमस सुपरस्टार ने रचाई शादी, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइजDream big. Win big. #AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/TcK01gSsjS— AJ Styles (@AJStylesOrg) April 11, 2021ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?वैसे Raw में देखा जाए तो एजे स्टाइल्स और ओमोस के लिए कोई भी सही प्रतिद्वंदी नहीं है। इस हफ्ते WWE ने रैंडी ऑर्टन और रिडल को टैग टीम में डाल दिया है और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ये दोनों आगे जाकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे। इसके अलावा वाइकिंग रेडर्स की बुकिंग भी WWE अब काफी शानदार तरीके से कर रहा है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।