कीथ लीकीथ ली (Keith Lee) WWE टेलीविजन से लगभग दो महीने से अधिक के समय से दूर हैं। वह क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं और उनकी वापसी कब होगा यह सवाल हर किसी के दिमाग में हैं। Fightful Select के सीन रॉस (Sean Ross) के मुताबिक ली इस कारण रिंग से दूर हैं क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है और WWE ने उन्हें रिंग में आने के लिए क्लियर नहीं किया है।यह भी पढें: फेमस WWE सुपरस्टार के 150 से ज्यादा दिनों तक रिंग में नजर नहीं आने का कारण सामने आयाI hear many of you. I see many of the messages. One day, I will explain it all for the ones true to me.For now, know that I more than appreciate the continued support.And WHEN I return, it will be filled with all the love I have for those that represent this #LEEGION— Impatient Lee (@RealKeithLee) March 18, 2021WWE के सूत्रों के मुताबिक ली लगातार वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं। रिंग में जल्दी वापसी करने के लिए उन्होंने खुद की टेस्टिंग भी कराई है।हालांकि, जब तक WWE उन्हें वापसी के लिए क्लियर नहीं करेगी तब तक वह रिंग में दिखाई नहीं देंगे।यह भी पढें: ब्रॉक लैसनर को लेकर WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने किया चौंकाने वाला खुलासाWWE में वापसी के लिए क्लियर होने का प्रयास कर रहे हैं कीथ लीRight back at you brother! Fight on! https://t.co/F8sb0wX2Ql— Impatient Lee (@RealKeithLee) March 25, 2021अब ऐसा लग रहा है कि Elimination Chamber में कीथ ली ट्रिपल थ्रेट मुक़ाबले में बॉबी लैश्ले और मैट रिडल के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने वाले थे। स्वास्थ्य समस्या के कारण ऐसा नहीं हो सका और उनकी जगह जॉन मॉरिसन को मैच में उतारा गया था। इसके बाद रिडल ने पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टाइटल जीता था।यह भी पढें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार के WWE के साथ फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयाफिलहाल कीथ ली का WrestleMania से पहले वापसी कर पाना संभव नहीं लग रहा है। हालांकि, यदि वह वापसी करने में सफल रहते हैं तो फिर उन्हें Andre The Giant Memorial Battle Royal जैसे मैच में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। फिलहाल सभी मेन मैच लगभग पक्के हो चुके हैं। साल के सबसे बड़े शो में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं और ली को किसी स्टोरीलाइन में नहीं डाला जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।