WWE में Randy Orton की वापसी पर बड़ा अपडेट, जानिए कब मिल सकता है फैंस को सरप्राइज?

WWE
क्या Royal Rumble 2025 में रैंडी ऑर्टन करेंगे एंट्री? (Photo: WWE.com)

Randy Orton WWE Return Upate: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है। इसके प्रसारण में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार रोमन रेंस, जॉन सीना और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी को लेकर अभी तक कोई क्लियर जानकारी सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वो Royal Rumble में होने वाले लैडर मैच में एंट्री कर सकते हैं।

Ad

रैंडी ऑर्टन की राइवलरी केविन ओवेंस के साथ चल रही थी। पिछले साल नवंबर में ओवेंस ने उनके ऊपर SmackDown के एपिसोड में खतरनाक अटैक कर दिया था। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। उनके साथ कोडी रोड्स भी मौजूद थे। चौंकाने वाली बात है कि तब से अभी तक WWE टीवी पर ऑर्टन की वापसी नहीं हुई है। कंपनी की तरफ से भी उनकी स्थिति को लेकर कोई अपडेट प्रदान नहीं किया गया है।

Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच में डिफेंड करने वाले हैं। Backstage Pass पर लाइव सवाल और जवाब के हालिया एपिसोड में WrestleVotes से पूछा गया कि क्या कोडी और ओवेंस के बीच होने वाले मुकाबले में रैंडी ऑर्टन की दखलअंदाजी हो सकती है। WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में कहा,

हमें नहीं पता कि क्या होने वाला है। जिस तरह इंजरी एंगल दिखाया गया था तो केविन ओवेंस के लिए रैंडी ऑर्टन को वापस आना होगा। वो सीधे रॉयल रंबल मैच में एंट्री नहीं कर सकते हैं। रैंडी सबकुछ भूल नहीं सकते हैं। हम ये ही कहेंगे कि अगर वो Royal Rumble 2025 के लिए उपलब्ध हैं तो उन्हें लैडर मैच में आना चाहिए।

youtube-cover
Ad

WWE Saturday Night's Main Event में होगा खास सैगमेंट

Saturday Night's Main Event का आयोजन 25 जनवरी, 2025 को होने वाला है। वहां पर केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच Royal Rumble 2025 में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। WWE दिग्गज शॉन माइकल्स भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। वहां पर बड़ा बवाल देखने को मिल सकता है। केविन और कोडी के बीच तगड़ा ब्रॉल हो सकता है। ऐसा हुआ तो फिर राइवलरी बहुत ही जबरदस्त हो जाएगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications