पूर्व WWE सुपरस्टार निक डिंसमोर (Nick Dinsmore) ने कुछ पलों को याद करते हुए कहा कि बतिस्ता (Batista) WWE में अपनी नौकरी गंवाने वाले थे जबकि उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू तक नहीं किया था।
ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को 47 साल के दिग्गज ने बताया सबसे तगड़ा रेसलर
साल 2002 में बतिस्ता ने Ohio Valley Wrestling को छोड़ दिया था और WWE के रोस्टर में कदम रखा। तब बतिस्ता डी वॉन डडली के साथ आते थे। कुछ वक्त बाद बतिस्ता ने रैंडी ऑर्टन, रिक फ्येलर और ट्रिपल एच के साथ एवोल्यूशन टीम में काम किया। बतिस्ता ने टीम से अलग होते हुए सिंगल्स मैच लड़े और ट्रिपल एच के खिलाफ फ्यूड किया।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार
निक डिंसमोर ने Talk Is Jericho ने बताया कि वो भी OVW में बतिस्ता के साथ ही काम करते थे क्योंकि वो दोनों के शुरुआती दिन थे। बतिस्ता को इस दौरान काफी चोट लग रही थी। जिसके बाद ऑफिशियल्स सोच में पड़ गए थे कि क्या उनका फ्यूचर WWE में बनेगा भी या नहीं।
बतिस्ता को लगातार चोट लगती थी। ऐसा लग रहा था कि वो अपनी नौकरी गंवाने वाले हैं। हालांकि उन्होंने किसी तरह अपने आप को ठीक किया और उसके बाद उन्होंने सबसे बेस्ट काम किया।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में अंडरटेकर को हरा चुके हैं
बतिस्ता ने OVW में वक्त बिताया इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे रेसलर्स के साथ ट्रेनिंग की। WWE रोस्टर में आने के बाद बतिस्ता ने अपना नाम खुद बनाया और सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आए।
WWE में बतिस्ता ने आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा था
WWE में बतिस्ता ने दो बार Royal Rumble को जीता और कई बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। अपने शानदार WWE करियर के बाद बतिस्ता ने हॉलीवुड में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने रिंग से दूरी बना ली लेकिन फैंस के लिए उन्होंने WrestleMania 35 में वापसी की और ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि बतिस्ता को हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद उन्होंने रिंग से संन्यास ले लिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।