पिछले साल कोविड के चलते WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था। WWE इस साल इसका आयोजन शानदार तरीके से करेगा और पिछले साल सहित इस साल के दिग्गजों को इंडक्ट किया जाएगा। बड़ी खबर ये आ रही है कि WWE दिग्गज बतिस्ता(Batista) इस बार हॉल ऑफ फेम सेरमेनी का हिस्सा नहीं होंगे। बतिस्ता ने खुद इस बात का खुलासा किया और बताया कि वो इसकी तारीख आगे खुद निर्धारित करेंगे। यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबWWE दिग्गज बतिस्ता ने किया बड़ा ऐलानWWE हॉल ऑफ फेम 2020 में बतिस्ता को ऑरिजनल तौर पर शामिल किया गया था। COVID-19 के कारण पिछले साल इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था। WWE ने बाद में ऐलान किया कि पिछले साल के दिग्गजों को भी इस साल सेरेमनी में नवाजा जाएगा। WWE दिग्गज बतिस्ता ने हाल ही में ट्विटर पर अपने इंडक्शन को लेकर बड़ा अपडेट फैंस को दिया है। To the @WWEUniverse Unfortunately due to previous obligations I am unable to be a part of the @WWE #HOF this year. By my request they have agreed to induct me at a future ceremony where I’ll be able to properly thank the fans and people who made my career possible🙏🏼 #DreamChaser— The Artist Formerly Known as Super Duper Dave (@DaveBautista) March 23, 2021ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिएबतिस्ता ने साफ कह दिया कि फ्यूचर सेरेमनी में वो अब इंडक्ट होना चाहते हैं क्योंकि वो इस साल मौजूद नहीं है। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में बतिस्ता नजर आएंगे। WWE इतिहास में बतिस्ता का दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है। WWE में बतिस्ता का करियर बहुत ही शानदार रहा है और कई चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की है। ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिएWWE इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब दो साल की सेेरेमनी एक ही दिन होगी। साल 2020 में बैला ट्विंस, द न्यू वर्ल्ड ऑडर, थंडर लीगर, द ब्रिटिश बुलडॉग और लेफील्ड को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। साल 2021 में अभी तक एरिक बिशफ, मॉली हॉली और RVD को शामिल किया गया है। हालांकि RVD का नाम अभी तक WWE ने पूरी तरह कंफर्म नहीं किया है। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि WWE जल्द ही उनके नाम का ऐलान कर सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।