पूर्व WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) को ट्रेनिंग सेशन के दौरान काफी गंभीर चोट लग गई। अब 9 महीने तक बेली रिंग में नजर नहीं आएंगी। फैंस इस बात से काफी दुखी नजर आए। अब WWE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर बेली का वीडियो पोस्ट किया। बेली ने अपनी इंजरी को लेकर इसमें पहली प्रतिक्रिया दी। वीडियो से साफ पता चल रहा है कि बेली के बाएं घुटने में चोट लग गई। बेली ने इस वीडियो के जरिए काफी कुछ बताया।ये भी पढ़ें:Money in the Bank 2020 लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?.@itsBayleyWWE comments on the injuries sustained while training for #MITB. #Smackdown pic.twitter.com/txalSPaQEx— WWE (@WWE) July 10, 2021WWE दिग्गज बेली को आया गुस्साWWE सुपरस्टार बेली काफी गुस्से में इस बार नजर आईं। इंजरी को लेकर बेली ने काफी दुख जताया। बेली ने ये भी कहा कि वो Money in the Bank पीपीवी में इस बार बियांका ब्लेयर पर भारी पड़ती। बेली ने पिछले कुछ सालों से अच्छा काम किया था। WWE को भी इस चीज से काफी नुकसान होगा क्योंकि बेली की भरपाई करना मुश्किल होगा।ये भी पढ़ें: WWE में भारतीय दिग्गज खली का हुआ खतरनाक मैच, 147 किलो के दिग्गज ने अटैक करते हुए की थी बहुत ही बुरी हालतWWE ने बेली की इंजरी के बारे में ज्यादा कोई अपडेट अभी तक नहीं दिया। आने वाले समय में इस चीज को लेकर कई जानकारियां सामने आएंगी। Money in the Bank पीपीवी में इस बार बेली का मुकाबला बियांका ब्लेयर के साथ होने वाला था। दोनों के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था।ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज को भारतीय सुपरस्टार ने हराया, ब्रॉन स्ट्रोमैन का फूटा गुस्सा, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का ऐलान?बेली के जाने से व्यूअरशिप भी काफी प्रभावित होगी। सभी को पता है कि बेली ने विमेंस डिवीजन में अभी तक शानदार काम किया। सबसे बड़ी बात की एक हफ्ते बाद ही फैंस की वापसी होने वाली हैं और इससे पहले ही बेली इंजर्ड हो गई।We're told the Bayley injury happened during the mandatory "return to road" training session at the WWE Performance Center while doing chain wrestling with another Superstar. It was referred to as a freak accident.— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) July 9, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!