WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने फादर्स डे के अवसर पर अपने मंगेतर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को इंस्टाग्राम पर दिल छू देने वाला संदेश भेजा। 20 जून को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया गया। कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद किया। बैकी लिंच ने सैथ रॉलिंस और अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर में बैकी लिंच ने शानदार कैप्शन भी दिया।ये भी पढ़ें:-3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)साल 2019 में शुरू हुआ था WWE सुपरस्टार बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस का रिलेशनसाल 2019 में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस कई जगहों पर साथ साथ नजर आए थे। दोनों रेसलर्स को इस दौरान WWE में भी बहुत बड़ा पुश दिया गया। इसके बाद WrestleMania 35 में दोनों दिग्गजों ने इतिहास रचा था। बैकी लिंच ने ही सैथ रॉलिंस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था। कुछ समय बाद दोनों WWE स्टोरीलाइन में भी नजर आए थे।ये भी पढ़ें:-द फीन्ड के पूर्व साथी ने WWE Hell in a Cell में मचाया भयंकर बवाल, पूर्व चैंपियन को डरावने मैच में बुरी तरह हरायापिछले साल अपनी प्रेग्नेंसी के कारण बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी। बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप असुका को दे दी। तब से लेकर अभी तक वो रिंग में नजर नहीं आईँ। फैंस अब बेसब्री से बैकी लिंच का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में बैकी लिंच ने अपनी वापसी को टीज किया था। खबर के अनुसार परफॉर्मेंस सेंटर में भी वो नजर आईँ। इसका मतलब साफ है कि जल्द ही बैकी लिंच की वापसी होगी। सैथ रॉलिंस इस समय ब्लू ब्रांड में परफॉर्म कर रहे हैं और सिजेरो को उन्होंने Hell in a Cell में हराया।ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज ने John Cena को दी चुनौती, कहा- मेरे WWE करियर का सबसे बड़ा मैच होगाBecky Lynch spotted at the Performance Centre, John Cena saying he’s gonna be returning, WWE teasing a Lesnar return. Very nice. pic.twitter.com/BSqlaz9uK8— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) June 18, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!