WWE में सैथ रॉलिंस कई चैंपियनशिप के साथ साथ यूनिवर्सल टाइटल जीत चुके हैं, ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं। अब WWE में सैथ रॉलिंस का अलग किरदार दिख रहा है। WWE में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस का रिश्ता है और दोनों बहुत जल्द दो से तीन होने वाले हैं। बैकी लिंच ने अपने प्रेग्नेंसी के चलते रिंग से ब्रेक लिया है जबकि सैथ रॉलिंस WWE में टॉप परफॉर्मर हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के ऐतिहासिक ऐलान और ड्राफ्ट में लिए गए चौंकाने वाले फैसले ने WWE को दी बड़ी राहत, हुआ जबरदस्त फायदबता दें कि कुछ वक्त पहले सैथ रॉलिंस ने कहा था कि वो मैट रिडल के साथ कभी नहीं लड़ना चाहते हैं। हालांकि इस बात को कई फैंस ने बताया है कि ये एक कहानी का हिस्सा हो सकता है। सैथ रॉलिंस और मैट रिडल की बहस पहले भी हो चुकी हैं क्योंकि उन्होंने बैकी लिंच के लिए सोशल मीडिया पर कुछ बातें बोली थी जिसके बाद रॉलिंस थोड़े नाराज है। बताते हैं कि मैट रिडल ने क्या कहा था।काफी सारी मेन रोस्टर डिवाज ने पिछले कुछ हफ्तों से मेरे साथ ट्रेनिंग की इच्छा जताई हैं। हालांकि मुझे बड़ी हंसी आई हैं कि क्यों वो मेरे साथ ट्रेन होना चाहती हैं। सभी रिंग में अपने गियर के साथ अच्छी लगती हैं। सभी विमेंस काफी जबरदस्त दिखती हैं। मेरे पास इनकी ज्यादा फोटो नहीं हैं लेकिन आप लोगों एक अच्छी ट्रेनिंग करनी चाहिए। लेकिन जो रेसलर्स मां बन रही हैं उनको पूरा पैसा देना शायद ठीक नहीं है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैंThe heat between Seth Rollins and Matt Riddle apparently stems from this deleted Instagram post from November. pic.twitter.com/1nQrYqLj2m— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) October 10, 2020WWE में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल की है तगड़ी अनबनइन्हीं कारणों से माना जा रहा है कि सैथ रॉलिंस रिंग में भी रिडल से दूर रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि रिडल ने रॉलिंस को लेकर भी कुछ बोला था लेकिन सैथ ने इसका जवाब दिया है।After last year’s survivor series, Riddle took me and our crew out to eat at the same steakhouse Seth, Becky, and Carl Anderson were dining at. They knew we were there but went out of their way to acknowledge us. https://t.co/cjpBsrwkkB— there’s a spider over der 🕷 (@deathinkosovo) October 10, 2020ये पहला मौका नहीं है जब मैट रिडल ने किसी रेसलर को लेकर कुछ बेकार बातें की है। इससे पहले WWE के पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनर और बिल गोल्डबर्ग को लेकर भी मैट रिडल ने काफी बातें बोली थी। जिसके बाद रेसलिंग के दिग्गज ने भी मैट रिडल के साथ काम करने लिए मना किया था।ये भी पढ़ें: "रोमन रेंस के साथ मैच के लिए पूरी तरह तैयार हूं और हम दोनों की स्टोरीलाइन काफी मजेदार होगी"