WWE रिंग में बैकी लिंच(Becky Lynch) की वापसी का इंतजार अब हर कोई कर रहा है। सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और इसमें बैकी लिंच भी नजर आईं। दरअसल ब्लैक और ब्रेव रेसलिंग एकेडमी के जरिए सैथ रॉलिंस कई लोगों को ट्रेनिंग देते हैं। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के अलावा इस तस्वीर में और भी लोग नजर आ रहे हैं। बैकी लिंच इस समय कड़ी ट्रेनिंग कर रही हैं और जल्द ही उनकी वापसी भी संभव लग रही है।यह भी पढ़ें:WWE को दिग्गज ने कहा अलविदा, रोमन रेंस-जॉन सीना मैच को लेकर बयान, खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियोWWE सुपरस्टार बैकी लिंच की शानदार तस्वीर सामने आईंWWE सुपरस्टार बैकी लिंच की ये तस्वीर बहुत ही खास है क्योंकि इसमें उनका लुक जबरदस्त लग रहा है। बैकी लिंच ने अपनी फिजिक पर काफी अच्छा काम किया है। प्रेग्नेंसी के बाद बैकी लिंच ने अपनी बॉडी के शेप में काफी बदलाव कर लिया है।यह भी पढ़ें:WWE से निकाले गए मौजूदा चैंपियन के दोस्त ने AEW में किया डेब्यू, बड़े मैच में चौंकाने वाली एंट्री कर मचाया बवाल View this post on Instagram A post shared by Seth Rollins (@wwerollins)पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी। पिछले कुछ महीने से बैकी लिंच की वापसी को लेकर कई बातें सामने आई हैं। खुद बैकी लिंच ने भी कई बार अपनी वापसी को टीज किया। WWE Raw की व्यूअरशिप का हाल पिछले एक साल से काफी बुरा चल रहा है। अगर बैकी लिंच की वापसी होगी तो फिर WWE को काफी फायदा मिलेगा।यह भी पढ़ें:"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जन्म ही प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए हुआ है और उन्हें अपने परिवार का हमेशा साथ मिला"अगस्त में SummerSlam पीपीवी होगा और इससे पहले जुलाई में फैंस की वापसी एरीना में हो जाएगी। बैकी लिंच की वापसी अब जुलाई में लगभग पक्की लग रही है। 16 जुलाई को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना के आने की खबरें इस समय लगातार चल रही हैं। इसके बाद होने वाले Raw के एपिसोड में बैकी लिंच की शानदार वापसी हो सकती है।NothingIsGuaranteed HereTonightOnly NowEternally pic.twitter.com/1snol8vvTC— The Man (@BeckyLynchWWE) April 9, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!