WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स और उसके बाद हुई रॉ ने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी थीं कि WWE अब अपनी राह पर लौट आई है। लगातार दो बेहतरीन शोज़ के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन से भी फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि कुछ दिलचस्प चीजें यहाँ भी देखने को मिलने वाली हैं, मगर ऐसा हुआ नहीं।
सच कहें तो इस हफ्ते स्मैकडाउन औसत ही रही, ऐसा लग रहा था मानों सभी चीजें जल्दबाज़ी में प्लान की गई थी। खैर, अधिकतर चीजें ऐसी रहीं जो बेहतर की जा सकती थीं लेकिन साथ ही साथ कुछ अच्छे सैगमेंट्स भी देखने को मिले।
इसलिए इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं इस सप्ताह हुई स्मैकडाउन की कुछ सबसे अच्छी और सबसे बुरी चीजें।
# अच्छा: एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो
एलिस्टर ब्लैक जिन्होंने इसी साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, दुखद बात यह रही है कि उन्होंने अपना आख़िरी मुक़ाबला 21 अप्रैल को The Shield's Final Chapter में लड़ा था। अब इस सप्ताह के प्रोमो को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कोई बड़ी स्टोरीलाइन उनका इंतज़ार कर रही है।
प्रोमो के दौरान वो चीखते-चिल्लाते किस चीज की मांग कर रहे थे, उसका अंदाजा पूरे WWE यूनिवर्स को लग ही चुका है। कुछ समय पहले तक उनके साथी रहे रिकोशे तो स्टार बन चुके हैं और कुछ दिन पहले ही नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने।
अब नंबर है एलिस्टर ब्लैक का, क्या उनका सामना ब्रे वायट से होने वाला है। क्योंकि अब संभावनाएं चरम पर हैं कि वायट एक्सट्रीम रूल्स में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। साथ ही साथ फैंस यह भी उम्मीद कर रहे होंगे कि एलिस्टर के साथ भी वही ना हो जो वायट फैमिली से अलग होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं