AEW के पहले पे-पर-व्यू डबल और नथिंग का शानदार समापन के बाद अब समय आ गया है कि हम शो के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। डबल और नथिंग पीपीवी से फैंस को जैसी उम्मीदे थीं, यह शो बिल्कुल वैसा ही था।ये भी पढ़ें: AEW Double or Nothing ऑफ एयर होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने क्या किया ?शो की सबसे शानदार बात यह रही है कि फैंस को पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) का डेब्यू भी देखने को मिला। इसके अलावा शो में कैनी ओमेगा बनाम क्रिस जैरिको के बीच एक धमाकेदार मुकाबला भी हुआ। शो में विमेंस टैग टीम मैच, कैसिनो बैटल रॉयल और कई सिंगल्स मुकाबले देखने को मिले। ये सभी मुकाबले जितने शानदार थे, उससे कहीं ज्यादा शानदार इन मुकाबलों के नतीजे थे।ये भी पढ़ें: AEW Double or Nothing रिजल्ट्स, 25 मई 2019: दो भाइयों के बीच हुआ खूनी मैचAEW की शुरूआत जिस शानदार तरीके से हुई है, उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में AEW बड़ी रैसलिंग कंपनी बन कर उभरेगी। डबल और नथिंग पीपीवी में कई अच्छी और कई बुरी चीजें भी देखने को मिलीं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: कोडी रोड्स vs डस्टिन रोड्स (सिंगल्स मैच)Today is the day. @CodyRhodes vs @dustinrhodes at #AEW's Double Or Nothing.Link to @AEWrestling’s PPV debut event here: https://t.co/plm5rtrxnX pic.twitter.com/QoNetpEs5M— TNT Drama (@tntdrama) May 25, 2019डबल और नथिंग में सबसे धमाकेदार मुकाबला कोडी रोड्स बनाम डस्टिन रोड्स के बीच हुआ। इस मुकाबले की जिनती भी तारीफ की जाए उतना कम है। इस मुकाबले से कोडी रोड्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे शानदार प्रोफेशनल रैसलर कहा जाता है।इस मुकाबले में कोडी रोड्स ने अपने भाई डस्टिन की बुरी तरह से पिटाई की और आखिर में मुकाबले में जीत हासिल की।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं