AEW डायनामाइट, 27 नवंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

दिग्गज vs उभरता हुआ सितारा
दिग्गज vs उभरता हुआ सितारा

AEW के डायनामाइट का एपिसोड आयोजित किया गया था। AEW का यह एपिसोड ठीक रहा, कंपनी ने ज्यादा बढ़िया काम नहीं किया। मेन इवेंट और शो की शुरूआत के अलावा बीच के सैगमेंट ज्यादा खास नहीं थे। देखा जाए तो कंपनी ने समय निकालने की कोशिश की है।

AEW ने डायनामाइट के इस एपिसोड में कई सारी फ़्यूड को टीज़ किया और साफ कर दिया कि आने वाले समय में हमें कई सारी बढ़िया चीज़े देखने को मिलने वाली है। खैर, शो की अच्छी और बुरे बातें दोनों है। इसलिए आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों पर।

#1 अच्छी बात: MJF और DDP का आमना-सामना

MJF ने हैंगमैन पेज को हराकर डायनामाइट डायमंड रिंग जीती थी। इस रिंग को देने के लिए दिग्गज सुपरस्टार्स डायमंड डैलस पेज आए थे। DDP ने बताया था कि उन्हें MJF का अंगूठी जीतना पसंद नहीं आया।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स, जॉन मोक्सली ने चैंपियनशिप मैच लड़ने के संकेत दिए

इसके अलावा उन्होंने वार्डलौ का भी मजाक बनाया। खैर, दो अलग-अलग जनरेशन के सुपरस्टार्स को एक रिंग में देखकर काफी अच्छा लगा और इसने कई सारे फैंस के ध्यान खींचने की कोशिश की।

#1 बुरी बात: एमी साकुरा का गिमिक

एमी साकुरा एक जबरदस्त परफॉर्मर है और वह काफी सारे अच्छे मैच दे सकती है। इसके बावजूद भी उन्हें देखने में मजा नहीं आता क्योंकि उनका गिमिक काफी ज्यादा अजीब है। यह गिमिक उनके रेसलिंग स्टाइल पर सूट नहीं करता।

शुरुआत में हर एक फैन को "द फ्रेडी मरक्यूरी" वाला गिमिक अच्छा लग रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे फैंस भी इसके खिलाफ हो रहे हैं। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब उन्हें ऑडियन्स से अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: जॉन मोक्सली और क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको और स्कॉर्पियो स्काई के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला था। मैच में बाद भी जैरिको का अटैक नहीं रुका। इसके बाद जॉन मोक्सली की एंट्री हुई और हर एक फैन यह चीज़ देखकर चौंक गया था।

AEW ने यहां से दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को टीज़ कर दिया है। WWE में जैरिको और मोक्सली ने जबरदस्त मैच दिया था अब यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। मोक्सली को आखिर चैंपियनशिप स्टोरीलाइन मिल गयी।

#2 बुरी बात: टोनी स्कियावोन का अनुपस्थिति रहना

टोनी फिलहाल AEW की एनाउंसिंग टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह जिम रॉस के साथ कमेंट्री करते हैं, फैंस को यह जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है लेकिन आज टोनी शो के दौरान मौजूद नहीं थे।

इस वजह से इस लैजेंड्र कमेंटेटर को फैंस सुन नहीं पाए। शायद यह वह कारण था जिससे आज डायनामाइट में एनर्जी थोड़ी कम नजर आ रही थी। उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते हम टोनी को फिर सुन पाए।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: मेन इवेंंट में हुआ ड्रीम मैच, बड़ा सुपरस्टार मैच के दौरान चोटिल

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications