हर बार की तरह इस बार की सभी की निगाह AEW पर टिक गई थी। पिछले दो हफ्ते में लगातार NXT से रेटिंग वॉर जीतने के बाद फैंस को इस बार भी शो से एक धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी और उन्हें इस बार भी शो में कुछ ऐसे ही एक्शन पैक्ड मैच देखने को मिले। इस बार के शो में जहां केनी ओमेगा और हैंगमैन पेज टैग टीम के रूप में नजर आए। वहीं MJF ने एक बार फिर से कोडी रोड्स का रिंग में मजाक बनाया। तो आइए जानते हैं कि इस बार के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें।
#5 यंग बक्स और कैनी ओमेगा, हैंगमैन पेज के बीच फ्यूड
हाल के समय में AEW ने एक बार फिर से अपने टैग टीम डिवीजन को आगे बढ़ाने को लेकर कदम उठाया है।इसी वजह से शो में इस समय कैनी ओमेगा, हैंगमैन पेज टैग टीम चैंपियंस हैं। इन दोनों ही स्टार्स को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। इसी वजह से एक बार फिर से टैग डिवीजन फैंस की नजर में भी आ जाएगा। इसी कड़ी में शो में इन दोनों ही स्टार्स ने यंग बक्स को लेकर प्रोमो किया था। जिसमे पेज ने यंग बक्स को मजाक भी उड़ाया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं
इस प्रोमो के साथ ही ये साफ़ हो गया है कि कंपनी इन दोनों टीमों को जल्द ही एक टाइटल मैच के लिए बुक कर सकती हैं। इस मैच से फैंस को इस साल का सबसे यादगार मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि ये चारों स्टार्स ही रिंग में काफी ज्यादा सॉलिड हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी आगे इन्हें किस तरह से बुक करती हैं।