AEW के डायनामाइट का दूसरा एपिसोड बढ़िया रहा। जिस हिसाब से पिछले हफ्ते AEW ने काम किया था, इस हफ्ते हर एक फैन ने कंपनी से ज्यादा उम्मीद की थी लेकिन ऑल एलीट रेसलिंग ने फैंस को थोड़ा निराश किया। शो खराब नहीं था लेकिन अंतिम एपिसोड के मुकाबले AEW थोड़ा पीछे रह गया। इसे सबसे खराब एपिसोड तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इससे आपका मनोरंजन जरूर हो जाएगा। हर एक टीवी शो को हर हफ्ते 10 में से 10 अंक नहीं मिल सकते हैं और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिलहाल, आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट शो की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1 अच्छी बात: मोक्सली की वापसी और पैक का कैनी ओमेगा पर अटैकPAC, MOXLEY, AND KENNY ON THE SAME SCREEN AT THE SAME TIME? this is great#AEW pic.twitter.com/PUfOsM9XS7— vinny (@faceofjericho) October 10, 2019लंबे समय के बाद जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़) को रिंग में वापसी करते हुए देख काफी ज्यादा अच्छा लगा। उन्होंने अपने रेसलिंग स्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया है, अब वह ज्यादा अच्छी फाइट करते हुए दिखाई देते हैं। उनका कैरेक्टर उन्हें काफी ज्यादा खास बनाता है। ये भी पढ़ें:- WWE Draft के लिए सबसे पहले चुने जाने वाले टॉप 25 रेसलर्स के नामों की भविष्यवाणीशॉन स्पीयर्स के साथ शानदार मैच देने और मुकाबला जीतने के बाद कैनी ओमेगा की वहां एंट्री होती है। मोक्सली के मैच के दौरान पूर्व क्रूजर्वेट चैंपियन पैक कॉमेंट्री टेबल पर मौजूद थे। मुकाबले के बाद का सैगमेंट शानदार रहा था। AEW ने काफी अच्छे से तीनों सुपरस्टार्स को खास दिखाने की कोशिश की। कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली का आमना-सामना होने वाला था लेकिन पीछे से पैक आ गए। उन्होंने ओमेगा पर अटैक किया। पूरे शो में यह एक चीज़ काफी ज्यादा खास रही है और इस वजह से इस सैगमेंट को शो की अच्छी बातों में से एक माना जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं