AEW Dynamite, 9 अक्टूबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

AEW  डायनामाइट
AEW डायनामाइट

AEW के डायनामाइट का दूसरा एपिसोड बढ़िया रहा। जिस हिसाब से पिछले हफ्ते AEW ने काम किया था, इस हफ्ते हर एक फैन ने कंपनी से ज्यादा उम्मीद की थी लेकिन ऑल एलीट रेसलिंग ने फैंस को थोड़ा निराश किया। शो खराब नहीं था लेकिन अंतिम एपिसोड के मुकाबले AEW थोड़ा पीछे रह गया।

इसे सबसे खराब एपिसोड तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इससे आपका मनोरंजन जरूर हो जाएगा। हर एक टीवी शो को हर हफ्ते 10 में से 10 अंक नहीं मिल सकते हैं और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिलहाल, आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट शो की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।


#1 अच्छी बात: मोक्सली की वापसी और पैक का कैनी ओमेगा पर अटैक

लंबे समय के बाद जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़) को रिंग में वापसी करते हुए देख काफी ज्यादा अच्छा लगा। उन्होंने अपने रेसलिंग स्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया है, अब वह ज्यादा अच्छी फाइट करते हुए दिखाई देते हैं। उनका कैरेक्टर उन्हें काफी ज्यादा खास बनाता है।

ये भी पढ़ें:- WWE Draft के लिए सबसे पहले चुने जाने वाले टॉप 25 रेसलर्स के नामों की भविष्यवाणी

शॉन स्पीयर्स के साथ शानदार मैच देने और मुकाबला जीतने के बाद कैनी ओमेगा की वहां एंट्री होती है। मोक्सली के मैच के दौरान पूर्व क्रूजर्वेट चैंपियन पैक कॉमेंट्री टेबल पर मौजूद थे। मुकाबले के बाद का सैगमेंट शानदार रहा था।

AEW ने काफी अच्छे से तीनों सुपरस्टार्स को खास दिखाने की कोशिश की। कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली का आमना-सामना होने वाला था लेकिन पीछे से पैक आ गए। उन्होंने ओमेगा पर अटैक किया। पूरे शो में यह एक चीज़ काफी ज्यादा खास रही है और इस वजह से इस सैगमेंट को शो की अच्छी बातों में से एक माना जाएगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 बुरी बात: विमेंस डिवीज़न अभी भी उतना रोचक नहीं दिखाई दे रहा है

WWE की तरह AEW का विमेंस डिवीज़न उतना खास नहीं है। इस हफ्ते हमें सिर्फ एक ही विमेंस डिवीज़न का मैच देखने को मिला था। ब्रिट बेकर और बिया प्रिस्टली के बीच दुश्मनी चल रही है।

इस वजह से कंपनी ने रिहो और एमी साकुरा को आमने-सामने बुक कर दिया जबकि साकुरा, रिहो की टीचर है। बेकर और प्रिस्टली की फ़्यूड भी ज्यादा खास दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि विमेंस डिवीज़न में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है।


#2 अच्छी बात: द इनर सर्कल का बनना

पिछले हफ्ते क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा, LAX और जेक स्वैगर ने मिलकर साथ काम किया था। उस समय से ही लग रहा था कि यह सारे सुपरस्टार्स एक फैक्शन बनाने वाले हैं।

डायनामाइट के एपिसोड में क्रिस जैरिको ने एक प्रोमो सैगमेंट कट किया। इस मौके पर जैरिको के साथ उनके साथ भी मौजद थे। क्रिस ने अपने ग्रुप काम नाम बताते हुए घोषणा की कि अब वह AEW पर राज करने वाले हैं। इसे शो की अच्छी बातों में से एक कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर, 2019

#3 बुरी बात: जिम रॉस अब पहले जैसे नहीं रहे

जिम रॉस को कमेंट्री का किंग माना जाता था। वह इस बिज़नेस में कई सालों से है और उन्होंने बहुत से मौकों पर अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल जीता है। AEW में वह अच्छा काम करने में सफल नहीं हो रहे थे।

आज कई मौकों पर वह कमेंट्री के दौरान अटक गए। इसके अलावा एक मौके पर उन्होंने AEW को AWA बोल दिया था जो एक बड़ी गलती है। उम्मीद करते हैं कि लैजेंड जिम रॉस अपनी कमेंट्री स्किल्स में सुधार करे।


#3 अच्छी बात: शुरुआती मुकाबला

शो की शुरुआत एक टैग टीम मैच से हुई। हमें यंग बक्स और प्राइवेट पार्टी के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के टूर्नामेंट का पहला राउंड देखने को मिला। यहां हर एक फैन का मानना था कि जैक्सन ब्रदर्स की जीत हो जाएगी।

हमें इस कुछ नहीं देखने को मिला। यह मैच काफी ज्यादा शानदार रहा था, इस मुकाबले ने फैंस को AEW का पूरा शो देखने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही चौंकाने वाला विजेता देखकर भी काफी अच्छा लगा। प्राइवेट पार्टी ने यंग बक्स पर बड़ी जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिज़ल्ट्स और हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर, 2019