लंबे समय के इंतजार के बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी समाप्त हो गया। हाल ही में हुआ AEW का फाइट फॉर द फॉलन अच्छा शो था लेकिन एक्सट्रीम रूल्स उससे भी ज्यादा शानदार रहा। शो में कई सारे अच्छे मैच हुए थे। जबरदस्त शुरुआत के साथ चौंकाने वाले अंत तक सबकुछ सही तरीके से हो गया था।फैंस को भले ही एक्सट्रीम रूल्स का अंत पसंद नहीं आया हो, लेकिन ब्रॉक कभी न कभी अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने ही वाले थे और उन्होंने कर दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक सॉलिड शो दिया है।अगर ऐसा पॉल हेमन की वजह से हुआ है, तो यह WWE के लिए गर्व की बात है। फिलहाल हम बात करने वाले हैं शो की 3 अच्छी और 3 बुरी बातों के बारे में। ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण#1 अच्छी बात: सैथ रॉलिंस ने कॉर्बिन को पूरी तरह खत्म कर दियाOOOOOHHHHHH YOU MESSED UP, BARON CORBIN.#ExtremeRules #WinnersTakeAll @WWERollins pic.twitter.com/2S3LxSHd4a— WWE (@WWE) July 15, 2019मेन इवेंट में एक मौके पर बैरन कॉर्बिन ने बैकी लिंच को अपना फिनिशर लगा दिया, यह चीज़ देखकर वहां बैठी ऑडियंस भी चौंक गयी। बैरन कॉर्बिन की यह हरकत सैथ रॉलिंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी। सैथ को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और उन्होंने बैरन कॉर्बिन को पहले केंडो सटीक से मारा और बाद में 3 स्टॉम्प लगकर मैच जीत लिया। इस सैगमेंट में काफी अच्छी स्टोरी टेलिंग थी और WWE ने इसे बहुत अच्छे से प्लान किया।#1 बुरी बात: ब्रॉक लैसनर फिर यूनिवर्सल चैंपियन बन गएStanding TALL and VICTORIOUS. @BrockLesnar @HeymanHustle #ExtremeRules pic.twitter.com/VOephtd3J2— WWE (@WWEIndia) July 15, 2019सैथ रॉलिंस की जबरदस्त जीत के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर दिया। वह 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। WWE ने समरस्लैम में मैच बुक करने के लिए कैश-इन करवाया था।कैश-इन के कारण कुछ भी हो लेकिन ब्रॉक का यूनिवर्सल चैंपियन बनने निराशाजनक निर्णय था। WWE अगर यहां कोफी पर कैश-इन करवाती तो शायद हमें ब्लू ब्रांड के लिए कुछ फ्रेश चीज़ देखने को मिलती।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं