लंबे समय के इंतजार के बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी समाप्त हो गया। हाल ही में हुआ AEW का फाइट फॉर द फॉलन अच्छा शो था लेकिन एक्सट्रीम रूल्स उससे भी ज्यादा शानदार रहा। शो में कई सारे अच्छे मैच हुए थे। जबरदस्त शुरुआत के साथ चौंकाने वाले अंत तक सबकुछ सही तरीके से हो गया था।
फैंस को भले ही एक्सट्रीम रूल्स का अंत पसंद नहीं आया हो, लेकिन ब्रॉक कभी न कभी अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने ही वाले थे और उन्होंने कर दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक सॉलिड शो दिया है।
अगर ऐसा पॉल हेमन की वजह से हुआ है, तो यह WWE के लिए गर्व की बात है। फिलहाल हम बात करने वाले हैं शो की 3 अच्छी और 3 बुरी बातों के बारे में।
ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण
#1 अच्छी बात: सैथ रॉलिंस ने कॉर्बिन को पूरी तरह खत्म कर दिया
मेन इवेंट में एक मौके पर बैरन कॉर्बिन ने बैकी लिंच को अपना फिनिशर लगा दिया, यह चीज़ देखकर वहां बैठी ऑडियंस भी चौंक गयी। बैरन कॉर्बिन की यह हरकत सैथ रॉलिंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी।
सैथ को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और उन्होंने बैरन कॉर्बिन को पहले केंडो सटीक से मारा और बाद में 3 स्टॉम्प लगकर मैच जीत लिया। इस सैगमेंट में काफी अच्छी स्टोरी टेलिंग थी और WWE ने इसे बहुत अच्छे से प्लान किया।
#1 बुरी बात: ब्रॉक लैसनर फिर यूनिवर्सल चैंपियन बन गए
सैथ रॉलिंस की जबरदस्त जीत के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर दिया। वह 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। WWE ने समरस्लैम में मैच बुक करने के लिए कैश-इन करवाया था।
कैश-इन के कारण कुछ भी हो लेकिन ब्रॉक का यूनिवर्सल चैंपियन बनने निराशाजनक निर्णय था। WWE अगर यहां कोफी पर कैश-इन करवाती तो शायद हमें ब्लू ब्रांड के लिए कुछ फ्रेश चीज़ देखने को मिलती।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छी बात: लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
WWE के पूरे मैच कार्ड में सिर्फ यहीं एक मैच था जिसमें कुछ एक्सट्रीम हुआ। WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की फ़्यूड का जबरदस्त तरीके से अंत किया। इस मैच से साफ हो गया कि WWE के पास एक नहीं 2 मॉन्स्टर है।
वहां बैठे फैंस को भी यह मैच बहुत पसंद आया, उन्होंने इस दौरान ECW के चैंट्स भी लगाए। WWE की ओर से यह एक्सट्रीम रूल्स का सबसे बढ़िया मैच था। इस मैच से बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन का कद बढ़ गया।
#2 बुरी बात: न्यू डे ने फिर चैंपियनशिप जीत ली
न्यू डे 6 बार की टैग टीम चैंपियंस बन चुकी है। WWE के पास कई अच्छी टीम है जो एक बार टैग टाइटल्स जीतने योग्य है। न्यू डे ने इससे पहले 5 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है और उन्हें अभी एक टाइटल जीत की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।
WWE मैच में हैवी मशीनरी को चैंपियनशिप दे सकती थी या फिर डेनियल ब्रायन और रोवन के टाइटल रन को थोड़ा लंबा खिंच सकती थी। WWE की यह एक बड़ी गलती रही।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर और रोमन रेंस ने जलवा बिखेरते हुए शानदार जीत हासिल की
#3 अच्छी बात: द अंडरटेकर की जबरदस्त वापसी हो गई
पिछले कुछ समय से अंडरटेकर के सारे मैच बहुत ही ज्यादा निराशाजनक थे। उन्होंने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ भी बहुत ही ज्यादा धीमा मैच दिया था और इसके अलावा गोल्डबर्ग के साथ उनके मैच को करियर का सबसे बुरा मुकाबला कहा जा सकता है।
एक्सट्रीम रूल्स में उनके मैच से साफ हो गया कि उन्होंने अपने इस मैच के लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की थी। द डैडमैन ने मैच में बहुत कम जगह गलतियां की थी और कुल मिलाकर फैंस को निराश नहीं किया।
#3 बुरी बात: किक-ऑफ में टाइटल चेंज
WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के किक-ऑफ शो में एक बड़ा टाइटल चेंज करवा दिया। यह फिन बैलर की लगातार दूसरी हार है। फिन बैलर लंबे समय से चैंपियन हैं लेकिन इसके बाद भी मौके नहीं मिल रहे थे। अब किक-ऑफ में टाइटल चेंज पूरे शो की सबसे बुरी बात रही।
ये भी पढ़ें:- Extreme Rules में शिंस्के नाकामुरा ने जीती बड़ी चैंपियनशिप