साल 2019 लगभग खत्म होने वाला है। डब्लू डब्लू ई (WWE) में इस साल कई बदलाव हुई। कई बड़े फैसले लिए गए। रेटिंग को लेकर काफी दिक्कत सामने आई। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये साल WWE के लिए अच्छा रहा। कुछ अच्छी चीजें भी रही तो कुछ बुरी चीजें भी इस साल यहां देखने को मिली। WWE प्रोग्रामिंग इस साल काफी शानदार रही।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
तो आइए एक नजर डालते हैं साल 2019 की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
# अच्छा: ब्रे वायट का फीन्ड अवतार
ब्रे वायट ने जो इस साल किया है वो शायद आजतक कोई नहीं कर पाया। उन्होंने जब से वापसी की है वो पुरी दुनिया में छा गए है। इसकी वजह है उनका फीन्ड कैरेक्टर। जब से वो इस कैरेक्टर में आए है तभी से उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गई है। WWE ने भी इस कैरेक्टर को काफी अच्छे से बिल्ड किया। हमें लगता है कि ये WWE की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। इसी वजह से ब्रे वायट को यूनिवर्सल चैंपियन भी बना दिया गया। इस साल जो मोमेंटम ब्रे वायट ने पकड़ा है, अगर वो अगले साल भी बरकरार रहेगा तो साल 2020 में भी उनका जलवा कायम रहेगा।