मनी इन द बैंक पीपीवी का सफल आयोजन हो गया। यह पीपीवी काफी अच्छा रहा। ये इवेंट WWE यूनिवर्स की उम्मीदों पर खरा उतरा।
इस पीपीवी में WWE ने ज्यादा गलतियां नहीं की। WWE का यह शो फैंस को काफी पसंद आया होगा। इस शो में कई बड़े-बड़े मैच थे, जिसमें एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस का ड्रीम मैच भी शामिल था।
मनी इन द बैंक की खास बात थी मेंस और विमेंस लैडर मैच काफी अच्छे रहे। इसलिए हम बात करेंगे MITB की कुछ अच्छी और बुरी चीजों के बारे में।
# अच्छी और बुरी बात: रोमन रेंस और इलायस का मैच
रोमन रेंस और इलायस का मैच देखकर कई सारे लोग निराश हो गए, उन्हे यह मैच पसंद नहीं आया। बहुत से लोगों की राय इससे काफी अलग है, उनका मानना है कि WWE ने इस मैच को काफी अच्छे तरीके से बुक किया।
रोमन रेंस और इलायस के मैच में कोई भी रुचि नहीं रख रहा था क्योंकि इस मैच के लिए WWE ने कुछ खास स्टोरीलाइन नहीं बनाई। इस मैच के लंबे ना चलने से रोमन रेंस का फायदा हुआ, उन्हें मुकाबले के दौरान बू नहीं मिला। अगर मैच लंबा होता तो शायद पूरा पासा पलट जाता और WWE यूनिवर्स बीच मैच में रोमन के लिए बू करता।
इलायस का द बिग डॉग पर गिटार का शॉट काफी ज्यादा अच्छा था। पीपीवी में मैच से पहले अच्छे सैगमेंट दिखाए गए और सिर्फ 9 सेकंड में मैच खत्म हो गया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं