2- अच्छी बात: ओटिस और असुका का कॉन्ट्रैक्ट जीतना
शो के मेन इवेंट में ओटिस और असुका ने अपने अन्य 5 विरोधियों को पराजित करके मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया। पिछले कुछ सालों से प्रशंसक मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेताओं को लेकर निराश थे।
इस बाद WWE ने दो ऐसे स्टार्स को ब्रीफकेस दिया जिन्हें इस जीत की सख्त जरूरत थी। कोई भी फैन असुका और ओटिस के ब्रीफकेस जीतने से नाखुश नहीं होगा क्योंकि दोनों जीत डिजर्व करते थे।
2- बुरी बात- सिजेरो को जॉबर की तरह उपयोग करना
सिजेरो WWE के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक है। उन्हें WWE द्वारा कभी भी मेन इवेंट स्टार के रूप में पुश नहीं मिला। कुछ समय से वो मिड-कार्ड स्टोरीलाइन में थे और हर कोई इससे संतुष्ट था।
WWE ने अचानक से बिना किसी बिल्डअप के सिजेरो और जैफ हार्डी के बीच मैच तय किया, यहां सिजेरो की हार हुई। सिजेरो को दूसरों को जीत दिलाने और उन्हें अच्छा दिखाने के लिए उपयोग करने का निर्णय निराशाजनक है।
ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार ओटिस ने जीता मेंस Money In The Bank मैच