WWE NXT TakeOver, 7 जून 2020, शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE NXT
WWE NXT

NXT टेकओवर: इन योर हाउस पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत हो गया है। WWE ने NXT के पीपीवी में सिर्फ 6 मैच बुक किए और सारे ही मैच रोचक और अनोखे साबित हुए। शुरुआत में एक शानदार टैग टीम मैच देखने को मिला और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की बड़ी जीत हुई।

ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुए

एक जबरदस्त सिनेमेटिक मैच भी हुआ और नई चैंपियन भी देखने जो मिली। ये पीपीवी हर तरह से सही साबित हुआ लेकिन कुछ जगहों ओर WWE ने छोटी गलतियां और इस वजह से इसे सर्वश्रेष्ठ पीपीवी नहीं कहा जा सकता। इसलिए हम बात करने वाले हैं NXT टेकओवर: इन योर हाउस पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

1- अच्छी बात: कैरियन क्रॉस का शानदार NXT टेकओवर डेब्यू

कैरियन क्रॉस ने NXT के सबसे अच्छे रेसलर टॉमैसो सिएम्पा को चैलेंज किया था और उन्हें हराना आसान चीज़ नहीं थी। खैर, जिस तरह से कैरियन ने सिएम्पा का सामना किया और उन्हें बुरी तरह से पराजित किया, वो रोचक चीज़ रही। इससे साफ हो गया है कि कैरियन को NXT में जरूर बड़ी सफलता मिलने वाली है।

1- बुरी बात: बैकलॉट ब्रॉल मैच में कमेंट्री

NXT के कमेंटेटर शानदार है और उन्होंने पूरे शो में बढ़िया तरह से अपना योगदान दिया लेकिन सिनेमेटिक मैच में कमेंट्री का उपयोग करना एक खराब चीज़ रही। इस तरह के मुकाबलों को बिना कमेंट्री के देखने का मजा अलग है। एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर का मुकाबला इस वजह से ही सफल साबित हो पाया था। WWE अगर कमेंट्री के बिना NXT टाइटल मैच बुक करता तो शायद बढ़िया चीज़ रहती। खैर, मैच काफी ज्यादा बढ़िया और रोचक रहा।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो द शील्ड के साथ काम कर चुके हैं

2- अच्छी बात: आइओ शिराई NXT विमेंस चैंपियन बनीं

आइओ शिराई एक टैलेंटेड स्टार है और उन्होंने ये चीज़ अपने डेब्यू के बाद से ही दिखाई थी। उन्हें कई बार NXT टाइटल मैच मिले लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। उन्हें टेकओवर में एक और मौका मिला और इस बार वो मौके को हासिल कर पाई। इसने शो को रोचक बनाया।

2- बुरी बात: डेमियन प्रीस्ट को हार मिली

डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला था और इसे शो के सबसे बढ़िया मैचों में से एक कहा जा सकता है। मैच में डेमियन प्रीस्ट ने जरूर प्रभावित किया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिन बैलर एक हार जरूर झेल सकते थे और WWE ने उन्हें जीत देकर बड़ी गलती की। इससे डेमियन का मनोबन कम होगा।

3- अच्छी बात: इन-योर हाउस का पुराना सेट देखने को मिला

WWE के पूरे पीपीवी इन-योर हाउस को लाना एक शानदार बात रही लेकिन इस चीज़ में चार चांद लग गए जब कंपनी पुराना सेट लेकर वापस आयी। इसने पुराने दर्शकों की यादों को जरूर ताजा किया होगा। इसी वजह से NXT को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि वो फैंस को हमेशा खुश करने का प्रयास करते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE vs AEW मैच जो पहले ही देखने को मिल चुके हैं

Quick Links