Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। पिछले कुछ समय से WWE की बुकिंग में काफी ज्यादा बदलाव नजर आ रहा है। Raw का पिछले हफ्ते का एपिसोड भी बढ़िया था और इस बार भी WWE ने शानदार काम किया। शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस के शानदार मैच से हुआ। इसके अलावा अंत में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। इसके अलावा चैंपियन vs चैंपियन मैच भी देखने को मिला। हर एक शो की अच्छी और बुरी बातें होती है। कुछ उसी तरह Raw के इस एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें है। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। 1- अच्छी बात: डॉमिनिक ने Raw में एक बड़ा मैच टीज़ किया👁 for an 👁#WWERaw @35_Dominik pic.twitter.com/QRtzmC9R0D— WWE Universe (@WWEUniverse) June 2, 2020Raw की शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने कहा था कि मिस्टीरियो यहां नहीं है और वो रिटायरमेंट सेरेमनी को आगे बढ़ाएंगे। खैर, Raw के एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो ने कॉमेंट्री टीम को हेल्थ के बारे में जानकारी दी।इस दौरान डॉमिनिक भी नजर आए। उन्होंने रॉलिंस को अपने पिता पर हमला करने पर धमकी दी। यहां से दोनों के बीच एक बड़ा मैच टीज़ हुआ है। आने वाले समय में डॉमिनिक के पहले प्रतिद्वंदी रॉलिंस हो सकते हैं। 1- बुरी बात: शॉन माइकल्स को Raw में गलत तरीके से बुलानाIs this the thickest beard we have ever seen on Shawn Michaels?Talk about confusing. #WWE #WWERAW #RAW pic.twitter.com/BcM7Zm2wRA— 𝘈𝘯𝘪𝘳𝘣𝘢𝘯 (@PWOrator) June 2, 2020शॉन माइकल्स को WWE ने सैटेलाइट के द्वारा दिखाया जहां उन्होंने ऐज और रैंडी ऑर्टन के ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर के बारे में बात की। देखा जाए तो किसी भी फैन को ये सैगमेंट अच्छा नहीं लगा होगा। पिछले हफ्ते रिक फ्लेयर ने भी इसी प्रकार दोनों दिग्गजों के मैच पर राय दी थी। WWE को शॉन माइकल्स का वीडियो पैकेज इस्तेमाल करने के बजाय उन्हें रिंग में बुलाकर प्रोमो कट कराना चाहिए था। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 जून 2020