WWE Raw, 15 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

Not the best episode of RAW, all around, this week

पिछले हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के मुकाबले आज हुए रॉ के एपिसोड में कुछ खास नहीं देखने को मिला। पिछले हफ्ते के एपिसोड में जहां शानदार स्टोरीलाइन, अच्छे मैच और चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली थी तो वहीं इस हफ्ते ऐसा कुछ भी देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में हमें थोड़ा निराश किया।

पिछले हफ्ते रॉ के शानदार एपिसोड को देखने के बाद किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि इस हफ्ते की रॉ फैंस को निराश करेगी। हमारे ख्याल से WWE आज हुए मंडे नाइट रॉ को बेहतर बना सकता था। हमें उम्मीद है कि अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में शानदार चीजें देखने को मिलेंगी।

हालांकि इस हफ्ते की रॉ के शो में कुछ अच्छी चीजें भी थी जिन्हें हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।

अच्छी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर

This is the feud we all wanted to see and didn't even know it

एक शानदार मुकाबले के यह जरूरी नहीं है कि मुकाबले में बहुत सारे मूव्स देखने को मिले, बल्कि स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में हमें एक शानदार फिउड का बिल्डप होते देखने को मिला।

द शील्ड( रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज) बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन,मैकइंटायर, जिगलर के बीच हुए मुकाबले में द शील्ड के जीत हासिल करने के बाद स्ट्रोमैन ने ज़िगलर को पॉवरस्लैम दे दिया।

स्ट्रोमैन का ऐसा करना मैकइंटायर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद मैकइंटायर ने स्ट्रोमैन को अपना फिनिशिंग मूव मार कर अपने और स्ट्रोमैन के बीच फिउड की शुरूआत कर दी है। स्ट्रोमैन के लिए ड्रू मैकइंटायर एक अच्छे प्रतिद्वंदी साबित होने वाले हैं।

बुरी बात: ट्रिश स्ट्रेटस- लीटा का सैगमेंट

I am not excited for this match at all

मंडे नाइट रॉ के आज के एपिसोड में जब WWE की दो बड़ी दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा रिंग में नज़र आईं तो फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें कुछ शानदार चीजें देखने को मिलेंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा का सैगमेंट रॉ के सबसे बोरिंग सैगमेंट में से एक था।

उनके सैगमेंट में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे देखने में फैंस की दिलचस्पी रही हो। वहीं उनके सैगमेंट के दौरान एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स ने भी दखल दिया। लेकिन एलेक्सा और मिकी जेम्स भी इस सैगमेंट को बेहतर नहीं बना पाईं।

इनके सैगमेंट के दौरान एक समय ऐसा भी लगा जैसे ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा बनाम एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स के बीच फिउड होने वाली है लेकिन एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स बिना फिउड के ही वापस चली गई। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सैगमेंट ने केवल समय की बर्बादी की।

अच्छी बात: रोंडा राउजी बनाम बैला ट्विंस

The exchange between Rousey and Bella was straight fire

इस हफ्ते रोंडा राउजी बनाम बेला ट्विंस के बीच हुआ सैगमेंट काफी शानदार रहा। फैंस ने इस सैगमेंट को काफी एंजॉय किया। इस सैगमेंट के दौरान रोंडा राउजी और निकी बेला के काफी गहमागहमी देखने को मिली। दोनों ही फिमेल सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कई सारी बातें कहीं।

इस बीच रोंडा राउजी ने निकी बैला पर जॉन सीना को लेकर एक अजीब बात कही जिसके बाद दोनों (रोंडा और निकी) फिमेल सुपरस्टार्स फिउड के लिए तैयार हो गईं, हालांकि गार्ड ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। इसके बाद रोंडा राउजी ने सभी गार्ड पर हमला बोल दिया और उन्हें नीचे गिरा दिया। इस दौरान बेला ट्विंस ने वहां से चले जाने में ही अपनी भलाई समझी।

इस सैगमेंट को देखने के बाद WWE एवोल्यूशन पीपीवी पर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के रोंडा राउजी बनाम निकी बेला के बीच शानदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है

बुरी बात: अमेरिका कप

It's becoming a running joke at this point, quite honestly!

जैसा कि हम पिछले दो हफ्ते से क्राउन ज्वैल में होने वाले WWE वर्ल्ड कप की लगातार चर्चा कर रहे हैं और यह बताने की कोशिश कर रहे है कि WWE इस टूर्नामेंट के साथ लगातार नाइंसाफी कर रहा है। WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए अभी तक कुल 6 सुपरस्टार्स क्वालिफाई कर चुके हैं और हैरानी की बात यह है कि ये सभी सुपरस्टार्स अमेरिकी हैं।

हमारे ख्याल से अगर WWE को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट कराना ही था तो इसके लिए हर देश के कम से कम एक सुपरस्टार्स को शामिल करना जरूरी था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया। इस टूर्नामेंट के लिए 8 में से 6 सुपरस्टार्स का ऐलान हो चुका है जो कि अमेरिकी हैं और यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की बजाय अमेरिका कप ज्यादा लग रहा है।

हमारे ख्याल से WWE ने इस वर्ल्ड कप का मजा शुरू होने से पहले ही खराब कर दिया है।

अच्छी बात: 4 शानदार वापसी

It was great to see Tamina return to action again

मंडे नाइट रॉ के आज के एपिसोड में अगर सबसे शानदार कोई चीज हुई है तो वह है 4 शानदार वापसी। इस हफ्ते फीमेल सुपरस्टार टमिना ने रिंग में शानदार वापसी और नाया जैक्स को चुनौती पेश की। भले ही इनके बीच कोई बड़ा मुकाबला ना हुआ हो लेकिन टमिना की वापसी काफी शानदार रही।

इसके अलावा सिंह ब्रदर्स का रियूनाइट होना भी काफी शानदार रहा। विमेंस डिवीजन की सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में एक साशा बैंक्स ने भी चोट के बाद शानदार वापसी की, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इन सबके अलावा अपोलो क्रूज ने भी इस हफ्ते वापसी की, जहां उन्होंने इलायस को चैलेंज किया। आने वाले हफ्ते में इनके बीच फिउड देखने को मिल सकती है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इन सभी सुपरस्टार्स की वापसी शानदार रही। आने वाले हफ्तों में हमें ये सुपरस्टार्स नई स्टोरीलाइन में शामिल होंगे जिसके बाद फैंस को कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

बुरी बात: फिन बैलर बनाम जिंदर महल का मुकाबला फिर से

Someone needs to get Finn Balor out of mid card purgatory and do so fast!

हम यह पहले भी कह चुके हैं कि WWE फिन बैलर के टैलेंट को व्यर्थ कर रहा है। फिन बैलर ऐसे सुपरस्टार हैं जो मेन इवेंट के हकदार हैं लेकिन WWE उन्हें मिड-कार्ड के रूप में रखकर उनका टैलेंट खराब कर रहा है।

इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड में फिन बैलर एक बार फिर जिंदर महल के खिलाफ मुकाबले में नज़र आए। लेकिन वास्तव में देखा जाए तो इस मुकाबले का कोई मतलब नहीं था। यह मुकाबला केवल समय की बर्बादी करना जैसा था।

अच्छी बात/ बुरी बात: बॉबी लैश्ले

Lio Rush certainly has to be the most annoying character since Jar Jar Binks

इस हफ्ते के एपिसोड में बॉबी लैश्ले और टाइलर ब्रिज के मुकाबला जिसे बॉबी लैश्ले ने आसानी से जीत लिया। अब यह आपको सोचना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। तो ये ही इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications