WWE Raw, 15 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें
पिछले हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के मुकाबले आज हुए रॉ के एपिसोड में कुछ खास नहीं देखने को मिला। पिछले हफ्ते के एपिसोड में जहां शानदार स्टोरीलाइन, अच्छे मैच और चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली थी तो वहीं इस हफ्ते ऐसा कुछ भी देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में हमें थोड़ा निराश किया।
पिछले हफ्ते रॉ के शानदार एपिसोड को देखने के बाद किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि इस हफ्ते की रॉ फैंस को निराश करेगी। हमारे ख्याल से WWE आज हुए मंडे नाइट रॉ को बेहतर बना सकता था। हमें उम्मीद है कि अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में शानदार चीजें देखने को मिलेंगी।
हालांकि इस हफ्ते की रॉ के शो में कुछ अच्छी चीजें भी थी जिन्हें हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर
एक शानदार मुकाबले के यह जरूरी नहीं है कि मुकाबले में बहुत सारे मूव्स देखने को मिले, बल्कि स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में हमें एक शानदार फिउड का बिल्डप होते देखने को मिला।
द शील्ड( रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज) बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन,मैकइंटायर, जिगलर के बीच हुए मुकाबले में द शील्ड के जीत हासिल करने के बाद स्ट्रोमैन ने ज़िगलर को पॉवरस्लैम दे दिया।
स्ट्रोमैन का ऐसा करना मैकइंटायर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद मैकइंटायर ने स्ट्रोमैन को अपना फिनिशिंग मूव मार कर अपने और स्ट्रोमैन के बीच फिउड की शुरूआत कर दी है। स्ट्रोमैन के लिए ड्रू मैकइंटायर एक अच्छे प्रतिद्वंदी साबित होने वाले हैं।