WWE Raw, 15 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

Not the best episode of RAW, all around, this week

बुरी बात: ट्रिश स्ट्रेटस- लीटा का सैगमेंट

Ad
I am not excited for this match at all

मंडे नाइट रॉ के आज के एपिसोड में जब WWE की दो बड़ी दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा रिंग में नज़र आईं तो फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें कुछ शानदार चीजें देखने को मिलेंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा का सैगमेंट रॉ के सबसे बोरिंग सैगमेंट में से एक था।

Ad

उनके सैगमेंट में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे देखने में फैंस की दिलचस्पी रही हो। वहीं उनके सैगमेंट के दौरान एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स ने भी दखल दिया। लेकिन एलेक्सा और मिकी जेम्स भी इस सैगमेंट को बेहतर नहीं बना पाईं।

इनके सैगमेंट के दौरान एक समय ऐसा भी लगा जैसे ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा बनाम एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स के बीच फिउड होने वाली है लेकिन एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स बिना फिउड के ही वापस चली गई। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सैगमेंट ने केवल समय की बर्बादी की।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications