WWE Raw, 15 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

Not the best episode of RAW, all around, this week

अच्छी बात: 4 शानदार वापसी

Ad
It was great to see Tamina return to action again

मंडे नाइट रॉ के आज के एपिसोड में अगर सबसे शानदार कोई चीज हुई है तो वह है 4 शानदार वापसी। इस हफ्ते फीमेल सुपरस्टार टमिना ने रिंग में शानदार वापसी और नाया जैक्स को चुनौती पेश की। भले ही इनके बीच कोई बड़ा मुकाबला ना हुआ हो लेकिन टमिना की वापसी काफी शानदार रही।

Ad

इसके अलावा सिंह ब्रदर्स का रियूनाइट होना भी काफी शानदार रहा। विमेंस डिवीजन की सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में एक साशा बैंक्स ने भी चोट के बाद शानदार वापसी की, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इन सबके अलावा अपोलो क्रूज ने भी इस हफ्ते वापसी की, जहां उन्होंने इलायस को चैलेंज किया। आने वाले हफ्ते में इनके बीच फिउड देखने को मिल सकती है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इन सभी सुपरस्टार्स की वापसी शानदार रही। आने वाले हफ्तों में हमें ये सुपरस्टार्स नई स्टोरीलाइन में शामिल होंगे जिसके बाद फैंस को कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications